HindiHollywood

इस सिंगर की ड्रग ओवरडोज से बिगड़ी हालत, प्र‍िंयका-न‍िक ने मांगी दुआ.

हॉलीवुड  सिंगर डेमी लोवेटो की ड्रग ओवरडोज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रियंका चोपड़ा ने गायिका डेमी लोवेटो के जल्द ठीक होने की कामना की है. प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “डेमी लोवेटो को हिम्मत और प्यार. डेमी के लिए प्रार्थना करें.”

https://twitter.com/priyankachopra/status/1021922008253321216

प्रियंका के कथित बॉयफ्रेंड और सिंगर निक जोनस ने लोवेटो को ‘फाइटर’ कहकर लिखा, “आप सभी की तरह डेमी के बारे में सुना. हम सभी उन्हें प्यार करते हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. वह फाइटर हैं. डेमी के लिए प्रार्थना करें.”

र‍िपोर्ट्स के मुताबि‍क न‍िक जोनस के भाई जो जोनस को डेमी डेट कर चुकी हैं.डेमी की हालत में पहले से सुधार बताया जा रहा है. स‍िंगर के पर‍िवारवालों ने सभी फैंस और सेलेब्स को दुआ करने के लिए शुक्रि‍या अदा किया है.

लेन डीजेनेरस, लिली एलन, लेडी गागा, किम कर्दाशियां, सैम स्मिथ और ब्रूनो मार्स जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर डेमी के प्रति प्यार जताते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

Show More

Related Articles

Back to top button