Hindi

 नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश हो गई है बेरोजगार, इतनी पॉपुलरटी के बाद भी करना पड़ रहा है ऐसा काम.

सोशल मीडिया के  दौर में कब कौन यहाँ रातो रात सुपर स्टार बन जाए किसी को नही पता. जैसे आजकल डासिंग अंकल पॉपलर हुए. उसी तरह इस साल की शुरुआत मे एक लड़की रातोंरात एक विडियो से नॅशनल क्रश बन गयी.

https://www.instagram.com/p/Be-0hR9jBqT/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

जी हाँ हम बात का रह हैं प्रिया प्रकाश की. दरअसल प्रिया प्रकाश का एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे वो आँख मार रही थी. उसके बाद तो हर जगह प्रिया प्रकाश छा गयी.

https://www.instagram.com/p/BfaqIlJjCaJ/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

ये विडियो उनकी आने वाले फिल्म से था, ये फिल्म अभी तक रिलीज नही हुई ही है मगर प्रिया प्रकाश की पोपलरटी बड़े बड़े फिल्म एक्ट्रेस जितनी है.

https://www.instagram.com/p/BfqSZzgDfq5/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

मगर इतनी पॉपलरटी होने एक बावजूद प्रिया प्रकाश के पास अब कोई काम नही है. उनकी फिल्म की शूटिंग खंत हो गयी है और फिल्म जल्दी ही रिलीज होने वाली है, मगर इस फिल्म के बाद अभी तक प्रिया प्रकाश के पास कोई फिल्म नही है. इस बात का खुलासा खुद प्रिया प्रकाश ने किया है.

https://www.instagram.com/p/BjjzW12D3on/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

पहले खबर आ रही थी कि प्रिया बहुत ही जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है. मगर अभी तक किसी ने भी उन्हें साईंन नही किया है, इससे पहले भी यह खबर आई थी कि प्रिया रणबीर सिंह  के साथ फिल्म सिम्बा में नजर आ सकती हैं.मगर प्रिया की जगह सारा अली खान को लिया गया. लेकिन अभी तक बॉलीवुड में उनके डेब्यू की कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है.

https://www.instagram.com/p/BjPwSZNjsVB/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

दरअसल प्रिया प्रकाश ने एक तस्वीर शेयर कर खुद बताया है की उनके पास फ़िलहाल कोई काम नही है और इस समय वे बेरोजगार है.और बेरोजगारी में वो सिर्फ फोटो खींचने का काम कर रही है.

https://www.instagram.com/p/BjemokBDWPT/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

इसके खबर के बाद उनके फैन्स काफी निराश है. प्रिया प्रकाश ने खुद बताया की फ़िलहाल उनके पास कोई काम नही है और उनके किसी नए काम की जरुरत है.

अब प्रिया के फैन्स दुआ कर रही है की प्रिया प्रकाश  को जल्दी से जल्दी कोई फिल्म मिल जाए.

Show More

Related Articles

Back to top button