Hindi

आपने आज से पहले नहीं देखी होंगी जॉन अब्राहम की पत्नी की ऐसी तस्वीरें, देखें

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के वो स्टार है जिन्हें कहीं पर भी फिट कर दो वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा ही देते हैं. चाहे वो कॉमेडी फिल्म हो या फिर रोमांटिक या फिर कैसी भी फिल्म हो जॉन अपनी एक्टिंग के बदौलत किसी भी फिल्म को एक अच्छी फिल्म बनाने में महारथी है. जॉन एक्टर के साथ साथ फिल्म निर्माता भी है. वो अनेक फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं.

आज हम उनकी पत्नी की बात कर रहे हैं – जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया हमेशा बॉलीवुड के कैमरों से दूर ही रहती है. मेरा कहने का मतलब है की मीडिया की लाइमलाइट से प्रिया दूर ही रहती है. जॉन के साथ प्रिया बहुत कम नजर आती है और जब भी नजर आती है तो मीडिया को अपने पास नहीं आने देती है.

प्रिया की कुछ तस्वीरें – आज हम आपको इस पोस्ट में प्रिया अब्राहम की कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं. उम्मीद है की आपने यह तस्वीरें आज से पहले नहीं देखी होगी. वैसे यह सच है की प्रिया जॉन के साथ जब भी नजर आती है तो उनके पीछे आने वाले कैमरों को बंद करवा देती है. मतलब वो मीडिया से दुरी बनाये रखती है.

जॉन और प्रिया की शादी की तस्वीर- जॉन और प्रिया की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से हुई थी. इतना ही नहीं इनकी शादी में बहुत कम लोग शामिल थे और कहीं पर भी इनकी शादी का जिक्र नहीं था. कहा जाता है की दोनों ने शादी का फैंसला बहुत ही जल्दी जल्दी में लिया था.

एक जैसे आउटफिट में – जॉन और प्रिया अक्सर एक जैसे आउटफिट में नजर आते है. अब यह तस्वीर ही देख लो.

हमेशा दिखते है परफेक्ट – दोनों की तस्वीरें देखकर हम यह कह सकते है की दोनों एक दुसरे के लिए बिलकुल परफेक्ट है.

बिपाशा बसु की वजह से हुई मुलाक़ात – यह सच है की जॉन ने बिपाशा को करीब 9 साल तक डेट किया था. पर उन्ही की वजह से जॉन और प्रिया की मुलाक़ात एक जिम में हुई थी. और उसी वक्त से दोनों की नजदीकियां बढती गई.

 

Show More

Related Articles

Back to top button