मनमोहन सिंह और ठाकरे के बाद अब इन 4 राजनेताओं पर बन रही है बायोपिक, रिलीज होने से पहले ही चर्चे
बॉलीवुड में इन दिनों राजनेताओं पर आधारित बायोपिक बन रही है। कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म रिलीज हुई थी। वहीं अब पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज होने जा रही है। हालांकि लोकसभा चुनाव के तहत पीएम मोदी की बायोपिक के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में किन राजनेताओं पर आधारित फिल्म आने वाली है।
पीएम मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। होली के दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। हालांकि ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
https://twitter.com/vivekoberoi/status/1108499651030929415
फिल्म के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड़ ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका के आधार पर इस मामले पर 29 मार्च को सुनवाई की जाएगी। फिल्म का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह देश के आम चुनाव के दौरान रिलीज होने जा रही है। इसके रिलीज होने से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। फिल्म मतदाताओं को भी प्रभावित कर सकती है।
लाल बहादुर शास्त्री बायोपिक
The man you know… the mystery you don’t!
Get ready to witness the truth behind the biggest cover-up in Indian politics! #TheTashkentFilesTrailer out now: https://t.co/2vZBHbRcLE#MithunChakraborty #NaseeruddinShah @ZeeStudios_ @vivekagnihotri #LalBahadurShastri #WhoKilledShastri— The Tashkent Files (@TashkentMovie) March 25, 2019
‘द ताशकंद फाइल्स’ फिल्म लाल बहादुर शास्त्री की बायोपिक है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जबकि फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में हैं।
जयललिता बायोपिक
कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर फैंस को शानदार तोहफा दिया था। कंगना ने अपने जन्मदिन के दिन कन्फर्म किया है कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म का तमिल में नाम ‘थलाइवी’ और हिंदी में नाम ‘जया’ होगा। कंगना ने इस फिल्म पर बात करते हुए कहा, ‘जयललिता हमारे देश की एक सबसे सफल महिला थीं। वह अपने समय की सुपरस्टार थीं और उसके बाद राजनीति में भी सफल हुईं। उन पर बन रही फिल्म से जुड़कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।’
मायावती बायोपिक
खबरों की मानें तो बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती की बायोपिक बन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को डायरेक्टर सुभाष कपूर कर सकते हैं। वहीं इस फिल्म में मायावती का किरदार निभाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम चर्चा में बना हुआ है। फिलहाल इन खबरों पर सुभाष कपूर को खारिज कर दिया है।