पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री के सुधार के लिए दिए कई सुझाव , पूरी फिल्म इंडस्ट्री हुई सेशन में शामिल
सिनेमा को लेकर दिल्ली में कई आयोजन होते रहे हैं जिसमें नेताओं ने भी दिलचस्पी दिखाई है। इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिनेमा को लेकर बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुंबई में बॉलीवुड के एक डेलिगेशन से मुलाकात की। सीएम हाउस में हुई इस मुलाकात में अक्षय कुमार, अजय देवगन, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर, डायरेक्टर नितीश तिवारी, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी समेत कई अन्य सेलेब्स भी शामिल थे.
Happy to see the passion among members of the film and entertainment industry towards the development of India.
They talked at length about ways to further Mumbai’s development, particularly with regard to making it a global hub for entertainment.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
मोदी ने मुलाकात में कहा, “इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दुनियाभर में काफी पॉपुलर है, यह विश्व में भारत के बढ़ते सॉफ्ट पावर स्टेटस का एक अहम एलिमेंट है” मोदी ने डेलिगेशन को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सपोर्ट करेंगे और उनके सुझाव को सकारात्मक रूप में मानेंगे.
https://twitter.com/karanjohar/status/1075060793597677569
इसको लेकर करण जौहर ने ट्विट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनना बहुत शिक्षाप्रद रहा जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री सॉफ्ट पॉवर स्टेट और हमारे सिनेमा की मजबूती पर अपने विचार रखे। मीडिया और एंटरटेनमेंट रिप्रेंजेंटेटिव्स को बहुत सॉलिड सीख दी। करण जौहर ने इस ट्विट के साथ एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रही हैं।
Heartfelt thank you to the honorable Prime Minister @narendramodi ji for taking out time to hear us at length, discuss issues pertaining to our industry and assuring positive consideration of suggestions. pic.twitter.com/ShGfr0Jlvu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 18, 2018
इस आयोजन को लेकर अक्षय कुमार ने भी ट्विट किया है। वे लिखते हैं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने समय निकाला और हमारी इंडस्ट्री से जुड़े इश्यू को लेकर बातचीत की। और दिए गए सुझाव को लेकर सकारात्मक तरह से पूरा करने का आश्वासन दिया।
https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1075072852666118144