Hindi

वरुण धवन की दुल्हनिया नताशा को देख फैन्स हुए नाराज , कहा- कहां है मंगलसूत्र और सफेद चूड़ा क्यों?

वरुण धवन की दुल्हनिया उनकी लाइफ में आ चुकी हैं। इस वक्त नताशा दलाल औऱ वरुण धवन की शादी की तस्वीरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। फैन्स इस नई-नवेलू शादीशुदा जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रही है। हालांकि, इनमें से कई ऐसे भी हैं, जिन्हें नई दुल्हन का लिबास और लुक पसंद न आया। आइए देखें फैन्स ने इस जोड़ी पर क्या कहा है।

वरुण धवन के ढेरों फैन्स को दूल्हा-दुल्हन का यह अवतार काफी आकर्षक और एलिगेंट लगा। हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जिन्हें वरुण की दुल्हन का लुक काफी फीका लगा। किसी को नताशा का सफेद लहंगा पहनना पसंद नहीं आया तो किसी को सफेद चूड़ा शादी पर पहनना अजीब लगा।

 

फैन्स में से एक ने कहा, ‘दुल्हन ने मंगलसूत्र क्यों नहीं पहना है, सिंदूर और चूड़ा कहां है?

ट्रोल करने वालों ने कहा- खुद की शादी में वाइट जोड़ा कौन पहनता है, कम से कम हिन्दू रीति-रिवाज से हो रही शादी में तो नहीं पहनता।

 

Show More

Related Articles

Back to top button