Hindi

ड्रामे बाजी की हद, राखी सावंत और दीपक कलाल ने कहा – “शादी के बाद भाई-बहन बनकर रहेंगे”

राखी सावंत और दीपक कलाल ने अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने न सिर्फ हाईवाल्टेज ड्रामा क्रिएट किया, बल्क‍ि मीडिया के सामने अश्लील बातचीत करती नजर आईं.

राखी ने कहा- “मैंने सुना है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में 1 करोड़ का लहंगा पहना था, इस लिहाज से मेरी शादी में 8 करोड़ का लहंगा होना चाहिए. शादी के बाद मैं और दीपक कलाल भाई-बहन बनकर रहेंगे. शादी के रिसेप्शन में मैंने शाहरुख, सलमान, करीना और दीपिका को इनवाइट किया है.”

दीपक कलाल भी कॉमेडी करते नजर आए. उन्होंने कहा- “हमारी शादी का बजट ज्यादा नहीं, सिर्फ 70 करोड़ है. इस पर राखी ने टोका कि उन्होंने उनसे 85 करोड़ की बात कही थी, 15 करोड़ कहां गए. दीपक ने कहा कि कुछ पैसा कपड़ों का कम हो गया.

राखी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाली-गलौज करती नजर आईं. उन्होंने दीपक को भी जमकर फटकारा. बता दें कि राखी सावंत का पोस्ट किया एक वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें 31 दिसंबर को उनकी शादी लॉस एंजेल्स में कॉमेडियन दीपक कलाल से होने की बात कही गई है. इस कार्ड को राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/BqurILRhyvc/

राखी का ये कार्ड मजाक लग रहा है, इस पर गलत अंग्रेजी लिखी गई है. वेडिंग वेन्यू भी पूरे लॉस एंजेल्स को बताया गया है. वहीं दूसरी ओर राखी खुद एक डेली न्यूजपेपर से इस खबर की पुष्ट‍ि कर चुकी हैं. कार्ड पर लिखा गया है, दो प्यार करने वाले दिल एक हो रहे हैं और यह वादा कर रहे हैं कि हमेशा प्यार करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button