Hindi

जाने ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, फिल्म को लेकर आलिया-रणबीर से की ये बात

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की ब्रह्मास्त्र में बिजी हैं, जिसकी शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है। इसी बीच भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिल्म के सेट पर पहुंचे और रणवीर-आलिया से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने दोनों से फिल्मों को लेकर बातचीत भी की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सोशल अकाउंट से फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी गई। फोटो में अयान मुखर्जी, आलिया, रणबीर कपूर, राष्ट्रपति कोविंद, बुल्गारियन प्रेसिडेंट के साथ कई क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ लिखा है, ‘राष्ट्रपति कोविंद और बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रदेव सोफिया के स्टूडियों पहुंचे, जहां बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग चल रही है. दोनों राष्ट्रपति ने भारत और बुल्गारिया के क्रू मेंबर्स से भी बातचीत की। साथ ही सिनेमा और दोनों देशों सांस्कृतिक संबंधों पर भी चर्चा हुई.

फिल्म ब्रह्मास्त्र की बात करें तो अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म मॉडर्न भारत की कहानी है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के अलावा नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। आलिया और रणबीर कपूर की यह पहली फिल्म होगी जब दोनों साथ नजर आएंगे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों गली ब्वॉय में भी साथ नजर आएंगे।

 

राष्ट्रपति कोविंद 4 सितंबर को बुल्गारिया पहुंचे जहां उन्होंने बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव से भेंट की। राष्ट्रपति साइप्रस की यात्रा के बाद राजधानी सोफिया पहुंचे। कोविंद यूरोपीय देशों के साथ संबंधों की बेहतरी के लिए फिलहाल तीन देशों की यात्रा पर हैं

Show More

Related Articles

Back to top button