Hindi

जेल में बंद ‘पैडमन’ की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा पर खुलासा, धोखाधड़ी कर खरीदे करोड़ों के जूते, कपड़े और प्रॉपर्टी

रुस्तम, पैडमैन और परी जैसी फिल्में बनाने वालीं प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा करीब ढाई महीने से जेल में बंद हैं। उन पर कई फाइनेंसर ने धोखाधड़ी और पैसे वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया था। मामले में शनिवार को मुंबई की सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई जहां प्रेरणा की जमानत याचिका खारिज कर दी गई।


प्रेरणा अरोड़ा का मामला तब ज्यादा उछला जब प्रोड्यूसर वासु भगनानी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने प्रेरणा के खिलाफ नोटिस भेजा। वासु भगनानी ने अपनी शिकायत में प्रेरणा, उनकी मां और क्रिअर्ज एंटरनेंटमेंट के पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज करवाए। भगनानी ने प्रेरणा से तुरंत 31.6 करोड़ वापस करने की मांग की।

प्रेरणा की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। यही नहीं कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की गई है उसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

चार्जशीट के मुताबिक, प्रेरणा ने कई फाइनेंसर्स से पैसे लिए थे। यही नहीं उन पैसों से प्रेरणा ने सुनील शेट्टी की रियल एस्टेट कंपनी के जरिए 8 करोड़ का बंगला खरीदा था। इसके अलावा प्रेरणा ने अलग-अलग ब्रांड के जूते, कपड़े और पर्स खरीदने में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। उन्होंने बरबरी ब्रांड के सामान पर 1.38 करोड़ खर्च किए।

प्रेरणा यही नहीं रुकीं, उन्होंने कई स्टोर्स से तो 29.40 लाख रुपए उधार लिया है। जेनेसिस ला मोड से प्रेरणा ने 92 लाख रुपए शापिंग में खर्चे। प्रेरणा ने जो भी सामान खरीदे सभी एक ही साइज के थे इससे जाहिर होता है कि उन्होंने सारी शॉपिंग खुद के लिए ही की।
1,176 पन्नों की इस चार्जशीट के मुताबिक, प्रेरणा के पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए। जिनमें फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और दो पासपोर्ट भी हैं। जिन पर डेट ऑफ बर्थ तीन अलग-अलग साल 1979, 1983 और 1986 लिखा हुआ था। अभी तक इन सब आरोपों पर प्रेरणा के वकील ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button