Hindi

बॉलीवुड के इस विलेन को देखने के बाद, लोग अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे! पढ़े

प्रेम चोपड़ा, इनका नाम सुनते ही इनका एक डायलोग दिमाग में आ जाता है ‘ प्रेम … प्रेम नाम है मेरा’। इस डायलोग ने बॉलीवुड में उनकी एक ख़ास पहचान बना दी है। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रहे प्रेम चोपड़ा ने सबसे ज्यादा फिल्मों में विलेन का रोल किया है। प्रेम चोपड़ा की विलेन वाली जिन्दगी में उनके अनेक राज दफन हैं। यदि उन्हें कुरेदा जाए तो कुछ ऐसे किस्से भी सामने आते है जिन्हें पढ़ने के बाद हमें हैरानी भी होती हैं। हाल ही में प्रेम चोपड़ा ने अपनी जिन्दगी का एक ऐसा किस्सा बताया है जिसे सुनकर सभी हैरान हो गये हैं।

दिल्ली के प्रोग्राम में पहुंचे प्रेम चोपड़ा – हाल ही में प्रेम चोपड़ा दिल्ली के एक प्रोग्राम में पहुंचे। यहाँ उनसे उनके जीवन के बारें में और उनके एक्टिंग करियर के बारें में अनेक सवाल किये गये। उन्होंने अपनी जिन्दगी के अनेक आज हमारे सामने पेश किये। उन्होंने बहुत कुछ बताया की कैसे वो सुपर स्टार बने और भी बहुत कुछ। उसी बातचीत का कुछ अंश हम आपके सामने पेश कर रहे हैं।

मैं हीरो बनना चाहता था – प्रेम चोपड़ा ने बताया की शुरुआत जब मैंने की तो हीरो की ललक के साथ की, मुझे सिर्फ हीरो बनना था। इसलिए मेने पंजाबी सिनेमा में एक हीरो के रूप में पहचान बनाई। यहाँ से निकलकर हिंदी सिनेमा में पहुंचा तो मुझे हीरो के रूप में कुछ ज्यादा पहचान नहीं मिली।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button