Hindi

प्रेगनेंसी में 14 बार फेल हो चुकी इस अभिनेत्री ने उठाया बड़ा कदम, अब बनी जुड़वा बच्चों की मां

माता पिता बनने का सपना हर व्यक्ति देखता है। क्योंकि इसके बिना जीवन अधूरा सा लगता है। लाख कोशिशों के बावजूद कोई इंसान अगर मां-बाप ना बन पाए तो उसके जीवन में लगता है जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया हो। ठीक उसी तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री कश्मीरा शाह के साथ भी हुआ। कई कोशिशों के बावजूद कश्मीरा मां बन पाने में असफल रहीं जिसके बाद उन्होंने ऐसा रास्ता अपनाया कि एक साथ हीं एक नहीं बल्कि 2 बच्चे की मां बन गईं।

कश्मीरा शाह

कश्मीरा शाह ने सरोगेसी के तहत मां बनने का मन बनाया। जिस तरह बॉलीवुड के कई स्टार सरोगेसी मां के जरिए अपने मां-बाप बनने का सपना पूरा कर रहे हैं जिनमें आमिर खान और शाहरुख खान जैसे कई सितारे शामिल हैं। ठीक उसी तरह मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने भी सरोगेसी के तहत माता-पिता बनने के अपने सपने को पूरा किया।

कश्मीरा शाह

सरोगेसी के जरिए कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक एक नहीं बल्कि जुड़वा बेटों के माता-पिता बने और उनकी तमन्ना पूरी हुई। लेकिन अब उन्हें एक बेटी पाने की भी इच्छा है। कश्मीरा ने मीडिया के सामने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन हर बार उन्हें असफलता हाथ लगी। तब जाकर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सलाह को मानकर उन्होंने सरोगेसी के ज़रिये पेरेंट्स बनने का सपना पूरा किया।

कश्मीरा शाह

एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा ने बताया था कि सरोगेसी के जरिए मां बनने की सलाह हमें अभिनेता सलमान खान से मिली थी। कश्मीरा ने कहा कि सलमान खान से उनका करीबी रिश्ता है। इसके बाद कश्मीर ने सलमान खान को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हीं के सलाह की बदौलत हमारे पास आज दो बेटे हैं। कश्मीरा को अपने घर में एक बेटी की कमी खल रही है और वो चाहती हैं कि वो एक बेटी गोद लें जिससे उनका ये सपना भी पूरा हो। साथ ही उनका परिवार भी पूरा हो जाए।

कश्मीरा शाह

बता दें कि कश्मीरा और कृष्णा ने साल 2012 में ही अमेरिका के लास वेगास में शादी की थी लेकिन परिवार वालों के सामने साल 2013 में उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया था। इस बात का जिक्र खुद कश्मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।

कश्मीरा शाह

आज के समय में कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनकी जिंदगी में बच्चे की कमी थी वो भी पूरी हो चुकी है और उम्मीद है कि उनके बेटी पाने का सपना भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button