Hindi

शोर्ट ड्रेस में परिणिति हुई oops मोमेंट की शिकार,देखें तस्वीरें

बॉलीवुड की खुबसुरत ऐक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा एक इवेंट में गई। जहाँ वे अपनी ड्रेस के साथ सहज महसूस नही कर पा रही थी। ऐसा अक्सर होता है की कई ड्रेसेज में हम कम्फर्ट फिल नही करते हैं। हाल ही में परिणिति चोपड़ा ने एक मोबाइल कम्पनी का न्य प्रोडक्ट लोंच किया था। जिसमे वे व्हाइट शर्ट के साथ स्कर्ट पहने हुए थी। इस ड्रेस में वे बहुत खुबसुरत लग रही थी। परिणिति चोपड़ा इसमें खुद को असहज महसूस कर रही थी। इवेंट में परिणिति अपनी ड्रेस के कारण थोड़ी मुसीबत में नजर आई। इवेंट के दौरान वे अपनी स्कर्ट को कई बार सही करती हुई नजर आ रही थी। परिणिति अभी अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। परिणिति जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में नजर आएगी। इस इवेंट में उनसे उनकी लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार सवाल पूछे गये थे,जानिए उनके बारे में –

इन स्टार्स के नम्बर रहते हैं परिणिति में मोबाइल में स्पीड डायल पर –परिणिति चोपड़ा से इवेंट के दौरान कुछ सवाल पूछे गये,जिनमे से ये भी था। परिणिति चोपड़ा से पूछा गया की उनके मोबाइल में किन – किन के नम्बर स्पीड डायल पर रहते हैं। इस पर परिणिति ने कहा की उनके मोबाइल में कई स्टार्स के नम्बर स्पीड डायल पर रहते हैं। उनके मोबाइल में आदित्य चोपड़ा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन के नम्बर स्पीड डायल पर रहते हैं।

1 2 3 4 5Next page
Show More

Related Articles

Back to top button