प्रसून जोशी ने निहलानी को दिया करारा जवाब, कहा “रंगीला राजा में है महिलाओं पर डबल मीनिंग डायलॉग”
गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 49 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2018 के दूसरे दिन जाने-माने गीतकार और सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी की मास्टर क्लास आयोजित की गई। इस मौके पर फिल्मों के गीत लिखने संबधी अपने अनुभव प्रसून ने फिल्म प्रेमियों एंव विद्यार्थियों के साथ साझा किए.
बातचीत में प्रसून ने उनपर पहलाज निहलानी द्वारा लगाएं के आरोपों पर साफ कहा कि CBFC के काम-काज की अपनी एक गाइड लाइन है, जिसके तहत किसी भी फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाता है। पहलाज निहलानी वरिष्ठ और सीनियर हैं, इसलिए उनके बारे में कोई भी असम्मानजनक बात नहीं करेंगे। ‘रंगीला राजा’ पर लगे कट पर प्रसून ने कहा, ‘फिल्म के उन सीन को कट किया गया है, जो महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं लग रहे थे।’
प्रसून कहते हैं, ‘सेंसर बोर्ड का काम सिनेमाई संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी के सामजस्य को बनाए रखना है। फिल्मों के सेंसरशिप के लिए बोर्ड की अपनी गाइड लाइन है
पहलाज निहलानी की गोविंदा और शक्ति कपूर स्टारर फिल्म ‘रंगीला राजा’ रिलीज़ के लिए तैयार है, लेकिन अब तक उन्हें CBFC से शिकायत है। पहलाज की फिल्म पहले 8 नवंबर को रिलीज़ होनी थी, लेकिन पहलाज की मानें तो सेंसर की लेट-लतीफी के कारण उन्होंने रिलीज़ आगे बढ़ाकर 16 नवंबर कर दी थी। बाद में फिल्म को सेंसर की कैंची का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पहलाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर CBFC और प्रसून जोशी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। अब यह फिल्म ‘केदारनाथ’ के साथ 7 दिसंबर को रिलीज़ होगी।