Hindi

‘मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है’, चुनाव में मिली हार पर एक्टर Prakash Raj का ट्वीट वायरल

17वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटों की मतगणना जारी है। रुझानों और शुरुआती नतीजों को देखें तो एनडीए की प्रचंड जीत तय है। अभी तक आए नतीजों/परिणामों के हिसाब से एनडीए को 345 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। इन सबके बीच कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू से निर्दलीय चुनाव लड़े एक्टर प्रकाश राज की हार लगभग तय है। हालांकि खबर लिखे जाने तक परिणाम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन रुझानों में वो बहुत पीछे चल रहे हैं। अपनी हार देखते हुए प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है।

इस ट्वीट में प्रकाश राज ने लिखा है- मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है। और भी गालियां ट्रोलिंग और शर्मिंदगी मेरे रास्ते में आने वाली है। लेकिन मैं अपने रास्ते पर टिका रहूंगा। सेक्यूलर इंडिया के लिए जंग का मेरा प्रण कायम रहेगा। एक कठिन सफर की तो ये बस शुरुआत है। मेरे साथ अबतक के सफर में बने रहने वाले लोगों को शुक्रिया। जय हिंद।

https://twitter.com/jaslynkaur2/status/1131470338338971648

 

प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। बहुत से लोग उनके इस ट्वीट की तारीफ कर रहे हैं तो काफी लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। लोग उन्हें सांत्वना देते हुए लिख रहे हैं कि ये तो बस शुरुआत है। आप अपनी जंग जारी रखिए। कुछ ने लिखा- इस देश को आप जैसे लोगों की जरूरत है। आप हिम्मत ना हारिए। वहीं बहुत से यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि आपके पास अभी भी टाइम है। आप मोदी से नफरत करना छोड़ दो। कुछ लिख रहे हैं कि डूब मरो अब।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker