आज बाहुबली का जन्मदिन है यानि प्रभास का जन्मदिन है ।आज प्रभास आपना 37 वां जन्मदिन मना रहे है इस पर फ़िल्म के निर्देशक राजामौली ने प्रभास को गिफ्ट के रूप में 'बाहुबली 2' का पहला पोस्टर रिलीज किया है।बाहुबली 2 का पोस्टर बहुत अच्छा है इसमें बाहुबली का एक हाथ जंजीर से बंधा हुआ है और दूसरे हाथ में बाहुबली की पहचान के अनुसार हाथ में तलवार है। बाहुबली के शरीर पर जख्मो के निशान भी है। इस बार प्रभास का जन्मदिन है खास-अबकी बार प्रभास का जन्मदिन कुछ खास है, क्योंकी 'बाहुबली' के कारण उन्हें अब बॉलीवुड से भी कई फिल्मो के ऑफर मिले हैं, और आज उनके जन्मदिन पर 'बाहुबली 2' का पहला लुक भी रिलीज हुआ है| क्या कहा प्रभास ने फ़िल्म 'बाहुबली' के लिए -प्रभास ने एक अग्रेजी अख़बार के इंटरव्यू में कहा की 'बाहुबली' फ़िल्म 100 फिल्मो के बराबर है । और वास्तव में 'बाहुबली '100 फिल्मो के बराबर है। बाहुबली 2 रिलीज होगी -'बाहुबली' का अगला भाग यानि 'बाहुबली 2' 28अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म में मिलेगा फैंस के क्यु का जवाब- फ़िल्म बाहुबली 2 के रिलीज होने के साथ ही उस सवाल का भी अंत हो जायेगा जो अब तक लोगो की जुबान पर है की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा??? भारत की सबसे महंगी फ़िल्म -बाहुबली भारत की पहली फ़िल्म है जो रजनीकांत की फ़िल्म रोबोट का रिकॉर्ड तोड़ कर 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है । फ़िल्म की शूटिंग हुई कुछ इस तरह - ‘बाहुबली’ 'फ़िल्म राजामौली द्वारा निर्देशित हिट फिल्मो में से एक है ।इस फ़िल्म की लागत लगभग 250 करोड़ की है ।इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए हाईक्लास कैमरों का उपयोग किया गया हैं इसमें एक्सन सिन्स के लिए 2000 हजार जूनियर आर्टिस्ट बुलाये गए।इस फ़िल्म को 800 से अधिक आवार्ड मिले है ।