Hindi

प्रभास के जन्मदिन पर रिलीज हुआ ‘बाहुबली 2’ का पोस्टर

आज बाहुबली का जन्मदिन है यानि प्रभास का जन्मदिन है ।आज प्रभास आपना 37 वां जन्मदिन मना रहे है इस पर फ़िल्म के निर्देशक राजामौली ने प्रभास को गिफ्ट के रूप में ‘बाहुबली 2’ का पहला पोस्टर रिलीज किया है।बाहुबली 2 का पोस्टर बहुत अच्छा है इसमें बाहुबली का एक हाथ जंजीर से बंधा हुआ है और दूसरे हाथ में बाहुबली की पहचान के अनुसार हाथ में तलवार है। बाहुबली के शरीर पर जख्मो के निशान भी है।

img_7134.jpg

इस बार प्रभास का जन्मदिन है खास-अबकी बार प्रभास का जन्मदिन कुछ खास है, क्योंकी ‘बाहुबली’ के कारण उन्हें अब बॉलीवुड से भी कई फिल्मो के ऑफर मिले हैं, और आज उनके जन्मदिन पर ‘बाहुबली 2’ का पहला लुक भी रिलीज हुआ है|

1 2 3 4 5 6Next page
Show More

Related Articles

Back to top button