Hindi

ये सुपरस्टार हैं अंधविश्वासी, एक स्टार तो फिल्म रिलीज होने से पहले चला जाता है विदेश

अंधविश्वास, टोटके और काला जादू जैसी चीजों में लगभग हर कोई विश्वास करता है  इसमें सिर्फ गरीब और अनपढ़ लोग ही नही बल्कि  पढे –लिखे लोग भी करते हैं और इसमें सिर्फ पढ़े लिखे लोग ही नही बल्कि बड़े बड़े बिजनेसमैन से लेकर नेता और अभिनेता तक ये सभी  भी अंधविश्वास के फेर में फंसते नजर आते हैं हर कोई कुछ न कुछ ऐसी चीज पर विश्वास करता है जिसे अंध विश्वास  कहा जाता है

आज हम  ऐसे ही सितारों की बात कर रहे हैं जो  ऐसे ऐसे टोटकों या अंध विश्वासों पर भरोसा करते हैं जिसे सुन कर  कोई भी चोंक जाए.

इस लिस्ट में पहला नाम है  सलमान खान का

सलामान खान के हाथ में आपने हमेशा एक ब्रेसलेट जरुर देखा होगा दरअसल, उनके हाथ में एक ब्रेसलेट है जो उनके पिताजी सलीम ने उन्हें दिया है. सलमान शूटिंग के दौरान भी इस ब्रेसलेट को नहीं उतारते। क्योंकि वह इसे खुद के लिए लकी मानते हैं.

इस कड़ी में सबसे दुसरे नंबर पर बात करेंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की, आपको  बता दें कि वह कारों को बुरी नजर से बचाने के लिए हमेशा कार के नंबर में 2 नंबर जरूर ऐड करवाते हैं. उनकी हर कार पर 2 नंबर जरूर मिलेगा.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अंधविश्वास के फेर में नजर आते हैं. बता दें कि उनके पास कारों का बड़ा कलेक्शन है और सभी कारों में 555 नंबर है. ऐसे में उन्होंने अपने स्टाफ के मेंबर को भी उनकी गाड़ी पर 555 नंबर के लिए बोला हुआ है. वहीं, उनकी टीम के हर सदस्य के मोबाइल नंबर तक में 555 नंबर पाया जाता है.

अक्षय कुमार पर अंधविश्वास का जादू छाया हुआ है. दरअसल, अक्षय अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले विदेश चले जाते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे उनकी फिल्म फ्लॉप हो सकती है.

आखिर में बात करेंगे चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर की. आपको बता दें कि उनका जन्मदिन 25 फरवरी को आता है। ऐसे में 2+5 =7 आने पर वह 7 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं. उनकी कार और बाइक पर 7 नंबर जरूर देखने को मिलेगा

Show More

Related Articles

Back to top button