Hindi

पोपटलाल को यह 5 खुबसुरत लड़कियां कर चुकी है रिजेक्ट, बाद में हुई इस खुबसुरत लड़की से शादी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इस शो का जैसा नाम है वैसा ही यह शो है. यह बात सच है की इस शो का नाम आते ही लोगों के चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती है. इस शो के निर्माण करने के पीछे भी सिर्फ यही मकसद था की लोगों को हंसाया जाए और अब यह हो भी रहा है. खैर आज हम इस शो के कंवारे व्यक्ति पोपटलाल का जिक्र कर रहे हैं. आपने शो में इनकी शादी के सपने बहुत बार देखें होंगे पर आपको हम आपको बताते है की इन्हें कितनी लड़कियों ने रिजेक्ट किया है.

कोयल – शो में अंजली भाभी की बहन कोयल को देखते ही पोपटलाल उसपर लट्टू हो गये थे. पर बाद में कोयल ने उनके सपने पर पानी फेर दिया और शादी के लिए साफ़ मना कर दिया.

कैरी – जेठालाल से एक विदेशी महिला मिलने आती है. उस लड़की का नाम होता है कैरी, कैरी को देखते ही पोपट लाल उसके दीवाने हो जाते हैं. पर अफोसस की बात यह होती है की पोपटलाल को कैरी नापंसद कर देती है.

बुलबुल – बुलबुल के साथ तो पोपटलाल ने शादी भी कर ली थी. पर वो शादी एक झूठी शादी थी, और एक बार फिर पोपट लाल का पोपट बन गया था.

सपना – जैसा नाम वैसा काम, सपने में ही सपना से शादी कर बैठे थे पोपटलाल. पर यह भी एक लुटेरी दुल्हन बनकर ही रह गई थी. पोपट को तो सपना भी रिजेक्ट कर दिया था.

झिलमिल – पोपटलाल की दोस्त झिलमिल को पोपटलाल प्रपोज करते हैं पर वो भी उनका प्रपोजल ठुकरा देती है.

फिर भी है शादीशुदा – पोपटलाल असलियत में कंवारे नही दो बच्चो के बाप भी है. वैसे इस शो में वो कंवारे होने का नाटक कर रहे हैं, पर कुछ लोग आज भी पोपटलाल के लिए लड़की ढूढ़ रहे हैं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button