पूजा भट्ट ने तनुश्री को कहा : “बॉलिवुड में कोई साथ नहीं देगा अपनी लड़ाई खुद लड़ो”
तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद में बॉलिवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने चौकाने वाला बयान दिया है। इस मुद्दे पर जब पूजा भट्ट से सवाल किया गया कि बॉलिवुड के कई बड़े सितारे तनुश्री का सपॉर्ट कर रहे हैं, इस पर आपकी क्या राय है? जवाब में पूजा भट्ट ने कहा कि बॉलिवुड के सितारों के भरोसे कोई लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए.
ऐसे मामलों में उन्होंने कभी भी अपनी बॉलिवुड की बिरादरी का भरोसा नहीं किया है. यहां लोग शादी समारोह और अवॉर्ड समारोह जैसी बातों का सपॉर्ट जरूर करेंगे, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दों पर न कोई खुलकर बात करेगा न ही कोई सपॉर्ट करेगा.
पूजा ने कहा इस मुद्दे (तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद) पर आधे घंटे बात कर सकती हूं। कभी भी किसी की भी शिकायत अगर इस तरह (यौन शोषण) के विषय में होती है तो खुलकर बोलना चाहिए। मैं बहुत ही मजबूती से यह सोचती हूं कि इन मसलों में हमें कभी बॉलिवुड या किसी और के सपॉर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है। यदि आप सच हैं तो कोर्ट जाइए और अपनी बात कहिए’
पूजा आगे कहती हैं, ‘मैं कभी भी किसी मामले में बॉलिवुड का सपॉर्ट खुद भी नहीं मांगती हूं, न ही कभी मांगा है। कोई आदमी या कोई शख्स अगर मुझसे बदतमीजी करेगा तो मैं सीधा कोर्ट के पास जाऊंगी न मैं बॉलिवुड का सपॉर्ट चाहती हूं और न ही मांगती हूं। खुद के लिए खड़े होना मुझे अच्छी तरह आता है। इस तरह के विवाद में बॉलिवुड का सपॉर्ट मिलना या न मिलना मुझे बहुत ही बेकार की बात लगती है’
तनुश्री को सलाह देते हुए पूजा ने कहा, ‘यदि आप जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं और मजबूती से उस बात पर विश्वास करते हैं, तो बाहर निकलिए और दुनिया के सामने खुलकर अपनी बात कहिए, क्योंकि सच को पी आर जरूरत नहीं पड़ती है। सच तो आग की तरह होता है, जो सबको जला देता है किसी से यह उम्मीद मत करो कि कोई तुम्हारा हाथ पकड़ के खड़ा होगा और सपॉर्ट करेगा’
https://www.instagram.com/p/Bn8oAVoDKrj/?taken-by=iamtanushreeduttaofficial
पूजा ने आगे कहा, ‘बॉलिवुड एक बहुत ही बेहतरीन जगह है, यहां आप लोगों से अवॉर्ड समारोह, शादी समारोह और फ्यूनरल्स में सपॉर्ट पा सकते हैं, लेकिन मुद्दों के लिए आपको अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है. अपने खुद के पैर और बलबूते पर खड़े होकर दुनिया से लड़ो मैं इस तरह के मामलों में किसी आदमी-औरत और खास तौर पर अपनी बॉलिवुड बिरादरी पर विश्वास नहीं करती हूं। इसलिए मेरे पास अकेले खड़े होने और लड़ने का साहस है’