Hindi

किम करदाशियां का टीवी शो में खुलासा : ‘जिस वक़त डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे फोन किया,उस  मैं NUDE थी’

रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात में ट्रंप ने करदाशियां की सिफारिश के बाद उम्रकैद की सजा काट रही 63 वर्षीय महिला कैदी की बाकि की सजा माफ कर दी है.

किम ने अमेरिका के सबसे पॉपुलर  टीवी शो  ‘जिम्मी किम्मेल’ में  इस मामले से जुड़ा एक खुलासा करते हुए बताया कि जब मीटिंग के लिए उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया था तब वो नग्न अवस्था यानिकी पूरी nude थी, किम ने कहा कि एक फोटोशूट के चलते वो nude अवस्था में थीं और जैसे ही उनका फोन बजा तो उन्होंने देखा कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का कॉल आ रहा है और वो झट से तैयार होकर मुलाक़ात के लिए निकल पड़ीं.

बता दें एलिस मैरी जॉनसन को गैर हिंसक नशीली दवाओं के अपराध के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. जिसमें से वो करीब 22 साल की सजा काट चुकी हैं. अल्बामा में टीवी पर प्रसारित फुटेज में रिहाई के बाद जॉनसन खुशी से झूमते हुए एक वैन की ओर दौड़ती दिखाई दी. जहां उसके परिवार के सदस्य हाथों में गुलदस्ते लिए स्वागत में खड़े थे.

 

Show More

Related Articles

Back to top button