पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही वेब सीरीज में सुनाई देगी उनकी लिखी ये कविता
पीएम मोदी की जिंदगी पर बन रही वेब सीरीज कई मायनों में खास होती जा रही है. खबर है कि इस वेब सीरीज में पीएम की लिखी एक कविता को शामिल किया गया है. ‘मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ नाम से आ रही ये वेब सीरीज 10 हिस्सों में आएगी. सीरीज के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, “जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनकी लिखी कुछ सुंदर कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “इसलिए हमने उनकी कविता ‘श्याम के रोगन रेले’ का इस्तेमाल किया और यह एक बहुत ही शानदार गीत बन गया.” डायरेक्टर को इरोस नाऊ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इस कविता को गीत के रूप में पेश किया जाएगा. यह कविता ‘श्याम के रोगन रेले’ है. इसे एक खूबसूरत गाने की शक्ल दी गई है.
इस वेब सीरीज की शुरुआत 12 साल के नरेंद्र मोदी से होगी. यह सीरीज मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखी है. 10 एपिसोड की इस सीरीज का हर एपिसोड करीब 35 सा 40 मिनट का होगा. इस सीरीज में फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर पीएम मोदी के अलग-अलग उम्र के किरदार निभाने वाले हैं.