जाने हिंदी फिल्मो के यंग स्टार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों की एक ख़ास मीटिंग !
हिंदी फिल्मो के कई बड़े सितारे आज दिल्ली में थे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिएl मामला फिल्म का ही था लेकिन चर्चा इस बात की कि सिनेमा का भविष्य क्या होगा और परदे पर किस तरह की संस्कृति दिखाई जानी चाहिए.
#Hindi film industry delegation meets Prime Minister Narendra Modi… Various issues concerning the film industry were discussed. pic.twitter.com/qCGH6PsvHU
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2019
पी एम से मिलने गए लोगों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, भूमि पेडणेकर, रोहित शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, अश्विनी अय्यर तिवारी सहित कई दिग्गज शामिल थे, जो दिल्ली पहुंचे.
https://www.instagram.com/p/BsdHcoqlkUN/
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के उभरते सितारों के साथ भारतीय संस्कृति पर फिल्मों के कारण पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा करने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी l जहां पर एक उभरते हुए भारत के तौर पर इन सब की क्या सोच है, उस बारे में चर्चा की जाएगी.
https://www.instagram.com/p/BsdDW4sjWjH/
साथ ही फिल्म इंडस्ट्री किस प्रकार आगे बढ़ेl इस बारे में भी चर्चा की जाएगीl इतना ही नहीं किस प्रकार इन लोगों की फिल्में भारतीय संस्कृति और उसके प्रभाव से किस प्रकार बदलाव लाया जाएl इस बारे में चर्चा की जाएगीl
https://www.instagram.com/p/Bsc_UZnHAtB/
इस मीटिंग की सकारात्मक बात यह है कि इस मीटिंग से क्या निकलता है यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैl गौरतलब है इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने कलाकारों को लेकर एक मीटिंग की थी l जिसमें एक भी महिला कलाकार के ना होने के चलते काफी बवाल हुआ था.