Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी: देशभक्ति से लबरेज है फिल्म का पहला गाना ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर हाल में जारी किया गया था. ट्रेलर को अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिले थे. अब फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने के बोल हैं ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’. इसे विवेक ओबेरॉय पर फिल्माया गया है. गाना देशभक्ति से लबरेज है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

इसे सिंगर सुखविंदर सिंह और शशि सुमन ने गाया है. वहीं, प्रसून जोशी ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं. यूट्यूब पर गाने को अब तक 4 लाख 44 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

2014: video

प्रसून जोशी ने ये कविता मोदी के लिए 2014 के चुनाव के वक़त लिखी थी. कुछ दिन पहले भी पुलवामा अटैक के बाद मोदी ने फिर एक बार ये कविता एक रैली में पढ़ी थी. अब इस कविता को ही गाने ढाला गया है

2019 :video

ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं. मनोज जोशी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा  फिल्म में बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, बरखा बिष्ट जैसे सितारे अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. बता दें कि यह फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे 5 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला लिया.

watch song :

https://www.youtube.com/watch?v=mJ0U7uwCq9U

 

Show More

Related Articles

Back to top button