जिन्होंने अपने राज्यों में काम नहीं किया उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म से डर: संदीप सिंह
फिल्म ”पीएम नरेंद्र मोदी” की रिलीज में आखिरी वक्त बड़ा पेंच फंस गया. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव खत्म होने तक मूवी की रिलीज पर रोक लगाई है. कई पार्टियों ने फिल्म पर चुनावी माहौली में वोटर्स को प्रभावित करने का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग के फैसले ने पीएम मोदी बायोपिक के मेकर्स को निराश किया है. एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने वोटर्स को प्रभावित करने के आरोप पर चुप्पी तोड़ी है.
संदीप सिंह ने कहा- ”पीएम नरेंद्र मोदी वोटर्स को बीजेपी और पीएम मोदी के फेवर में नहीं करती. अगर ये मामला है तो क्यों सारी पार्टियां कैंपेन करना बंद नहीं करती और वोर्टस को लुभाने के लिए फिल्में ही क्यों नहीं बनाती? यह बेहद सरल है. ये प्रोड्यूसर का काम है. मुझे एक स्टोरी पसंद आई. जब मुझे अलीगढ़ की कहानी पसंद आई तो किसी ने सवाल नहीं किया. जब मैंने मैरी कॉम की कहानी पसंद की, तब भी किसी ने सवाल नहीं किया. सरबजीत के लिए भी किसी ने कुछ नहीं कहा.”
https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1115875683606122496
बकौल संदीप सिंह- ”तो वे लोग क्यों इस फिल्म को लेकर विवाद बना रहे हैं? वे क्यों डरे हुए हैं? वे देश और अपने संबंधित राज्यों के किए गए काम को लेकर आश्वस्त क्यों नहीं हैं? उन्हें अपने काम की चिंता करनी चाहिए ना कि हमारी फिल्म की.”
बता दें कि फिल्म की रिलीज में आया संकट काफी समय से बना था. विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी की बायोपिक के आम चुनाव के मद्देनजर रिलीज किए जाने के खिलाफ थे. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाली. अंत में चुनाव आयोग द्वारा लिया गया फैसला सभी के सामने है.