अभिनंदन को कल छोड़ेगा पाक, मोदी ने कहा की ये तो प्रेक्टिस थी अभी रियल करना है
पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली अनौपचारिक प्रतिक्रिया आई है. नैशनल साइंस डे पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में अभिनंदन की चर्चा की. वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप तो लैबरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं और आप में पहले पायलट प्रोजेक्ट करने की परंपरा होती है.
पायलट प्रोजेक्ट होने के बाद स्केलेबल किया जाता है. पीएम ने आगे कहा कि अभी अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी जेट की हरकत पर जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन उस मिग 21 के पायलट थे, जो पाकिस्तान में गिर गया था.
पीएम ने इशारों में भले कहा पर सभा में तालियां बजने लगीं, पीएम थोड़ा रुके और फिर कहा कि अभी रियल करना है. पहले तो प्रैक्टिस थी. इसके बाद मुस्कुराते हुए पीएम ने कहा कि और रियल यह है कि पुरस्कार पाने वालों को हम सभी स्टैंडिंग ओवेशन देंगे, इसके बाद सभी खड़े होकर तालियां बजाने लगे. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार समारोह में पीएम ने आगे कहा कि विज्ञान से जुडे़ हमारे संस्थानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने आपको गढ़ना होगा, हमें अपनी मौलिक शक्ति को बनाए रखते हुए भविष्य के समाज और अर्थव्यवस्था के हिसाब से ढालना होगा।