Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी : 5 अप्रैल को नहीं रिलीज होगी फिल्म, दूसरी बार टली डेट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीजिंग पर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म की रिलीजिंग को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल कड़ी आपत्ति जता रहे है। फिल्म आम चुनाव 2019 से एक हफ्ते पहले यानी 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। फिल्म में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभा रहे हैं.

https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1113327633314480128

बताते चलें कि इससे पहले भी फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज की जानी थी और अब माना जा रहा है कि फिल्म उसी डेट यानि 12 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.

हालांकि फिल्म की रिलीज डेट क्यों टली है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. बताते चलें कि कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज का कड़ा विरोध किया था. पार्टियों का आरोप है कि इससे चुनाव में मतदाताओं पर असर पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग में यह मामला अभी भी पेंडिंग है.

इससे पहले एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं। अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे सीनियर और फेमस वकील ऐसी आम फिल्म पर याचिका दायर करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? पता नहीं वे फिल्म से डरते हैं या चौकीदार के ‘डंडे’ से।’

Related Articles

Back to top button