पीएम नरेंद्र मोदी : 5 अप्रैल को नहीं रिलीज होगी फिल्म, दूसरी बार टली डेट
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीजिंग पर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म की रिलीजिंग को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल कड़ी आपत्ति जता रहे है। फिल्म आम चुनाव 2019 से एक हफ्ते पहले यानी 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। फिल्म में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभा रहे हैं.
https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1113327633314480128
बताते चलें कि इससे पहले भी फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज की जानी थी और अब माना जा रहा है कि फिल्म उसी डेट यानि 12 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.
#BreakingNews #PMNarendraModi postponed by a week. To release next week. @vivekoberoi @anandpandit63 @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @LegendStudios @ModiTheFilm2019
— Atul Mohan (@atulmohanhere) April 3, 2019
हालांकि फिल्म की रिलीज डेट क्यों टली है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. बताते चलें कि कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज का कड़ा विरोध किया था. पार्टियों का आरोप है कि इससे चुनाव में मतदाताओं पर असर पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग में यह मामला अभी भी पेंडिंग है.
Vivek Oberoi: I don't understand why some people are overreacting like this. Why are such senior and famous lawyers like Abhishek Singhvi ji and Kapil Sibal ji wasting time on filing a PIL on such a modest film? Don't know if they are scared of the film or of Chowkidar's 'danda'. pic.twitter.com/aY7cvz4loB
— ANI (@ANI) April 3, 2019
इससे पहले एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं। अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे सीनियर और फेमस वकील ऐसी आम फिल्म पर याचिका दायर करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? पता नहीं वे फिल्म से डरते हैं या चौकीदार के ‘डंडे’ से।’