Hindi

विवेक ओबेरॉय और फिल्म के निर्माता संदीप सिंह गुरुवार को इलेक्शन कमीशन के दफ्तर पहुंचे.

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में फिल्म के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इस मामले पर 29 मार्च को सुनवाई की जाएगी. याचिका में चुनाव के दौरान इस फिल्म के रिलीज का विरोध किया गया है. साथ ही कहा गया कि ये चुनाव के दौरान ये फिल्म रिलीज होने आचार संहिता का उल्लंघन होगा. ये फिल्म चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है.

वहीं चुनाव आयोग ने भी बुधवार को ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा था. चुनाव आयोग ने यह नोटिस कांग्रेस और सीपीआई की शिकायत के बाद भेजा था. कांग्रेस और सीपीएम ने अपनी शिकायत में कहा था कि यह फिल्म राजनीतिक इरादे से बनाई जा रही है.

 

जिसके बाद फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय और फिल्म के निर्माता संदीप सिंह गुरुवार को इलेक्शन कमीशन के दफ्तर पहुंचे.

 

Related Articles

Back to top button