विवेक ओबेरॉय और फिल्म के निर्माता संदीप सिंह गुरुवार को इलेक्शन कमीशन के दफ्तर पहुंचे.
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में फिल्म के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इस मामले पर 29 मार्च को सुनवाई की जाएगी. याचिका में चुनाव के दौरान इस फिल्म के रिलीज का विरोध किया गया है. साथ ही कहा गया कि ये चुनाव के दौरान ये फिल्म रिलीज होने आचार संहिता का उल्लंघन होगा. ये फिल्म चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है.
Delhi: Vivek Oberoi and Producer of film 'PM Narendra Modi', Sandeep Singh arrive at Election Commission pic.twitter.com/JvCVLaJMvG
— ANI (@ANI) March 28, 2019
वहीं चुनाव आयोग ने भी बुधवार को ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा था. चुनाव आयोग ने यह नोटिस कांग्रेस और सीपीआई की शिकायत के बाद भेजा था. कांग्रेस और सीपीएम ने अपनी शिकायत में कहा था कि यह फिल्म राजनीतिक इरादे से बनाई जा रही है.
Vivek Oberoi's lawyer Hitesh Jain : We have filed our detailed response to the showcause notice received from the Election Commission. We have submitted that biopic 'PM Narendra Modi' is not in violation of model code of conduct. pic.twitter.com/kCVFZq0gPs
— ANI (@ANI) March 28, 2019
जिसके बाद फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय और फिल्म के निर्माता संदीप सिंह गुरुवार को इलेक्शन कमीशन के दफ्तर पहुंचे.