Hindi

PM Modi Biopic: ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, लिखा- ‘आ रहे हैं दोबारा, अब कोई रोक नहीं सकता’…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का एक नया पोस्टर लॉन्च हुआ है. इस पोस्टर को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने नागपुर में अपने आवास से लॉन्च किया है. पोस्टर लॉन्च के समय फिल्म की स्टारकास्ट भी वहां मौजूद थी. पीएम मोदी  पर बनी इस बॉयोपिक में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे. अगर इस पोस्टर पर गौर किया जाए तो ये अभी तक के जारी किए गए पोस्टर में सबसे अलग है, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी  का एग्रेसिव रूप देखा जा सकता है और मोदी इसमें शंखनाद कर रहे हैं. इस पोस्टर की टैगलाइन है ‘आ रहे हैं दोबारा, अब कोई रोक नहीं सकता.’

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान होने के साथ ही चुनावों के सभी चरण खत्म हो गए हैं. ऐसे में चुनाव खत्म होने के अगले ही दिन ऐसी टैगलाइन के साथ पोस्टर जारी करने से आखिर नितीन गडकरी (Nitin Gadkari) देश को क्या संदेश देना चाहते हैं?

 

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी की बॉयोपिक का ये पोस्टर चुनावों के रिजल्ट की भी घोषणा कर रहा है और बता रहा है कि एक बार फिर मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. हालांकि अब ये तो रिजल्ट के दिन यानी 23 मई को ही पता चलेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button