Hindi

बायोपिक में गोधरा पर मोदी- ‘माफी गुनहगार मांगता है, कानून सबूत, मैंने जुर्म किया तो फांसी दे दो’

अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज हो रही पीएम नरेंद्र मोदी की बायोप‍िक र‍िलीज से पहले चर्चा में है. हालांकि विपक्षी पार्टियों ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए निर्वाचन आयोग में शिकायत भी की है. हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने की मांग की गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है.

 

प्रोमो वीडियो में 2002 में हुए गोधरा को लेकर सवाल और उस पर प्रधानमंत्री के जवाब को दिखाया गया है. 16 सेकेंड के प्रोमो में पीएम मोदी का रोल न‍िभा रहे व‍िवेक ओबेरॉय से पत्रकार सवाल पूछता है, आपने आज तक गोधरा के लिए माफी क्यों नहीं मांगी? मोदी का जवाब है, “माफी गुनहगार मांगता है, कानून सबूत. अगर मैंने जुर्म किया है तो फांसी पर लटका दो.”

इस प्रोमो के आने के बाद फिल्म को लेकर बहस और तेज होने की संभावना है.

 

ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में विवेक ओबेरॉय, प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं. पीएम के गेटअप में उनके लुक पोस्टर्स पहले से ही वायरल हैं. जो ट्रेलर जारी हुआ है उसमें पीएम मोदी के बचपन और महत्वपूर्ण राजनीतिक जर्नी को दिखाया गया है. हालांकि तमाम लोग फिल्म के ट्रेलर को देखकर सोशल मीड‍िया पर इसे बेस्ट कॉमेडी फिल्म करार दे रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button