Hindi

फिल्म देख बोले- अगर इतनी अच्छी फिल्म चुनाव से पहले रिलीज होती तो कांग्रेस को 10 सीट भी नहीं आती

तमाम विवादों के बाद आज रिलीज हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक तरफ लोगों में नरेंद्र मोदी की दोबारा जीत को लेकर उत्साह है और दूसरी तरफ लोग उनकी जिंदगी को परदे पर देखना चाहते हैं। आइए एक नजर डालते हैं फैंस के रिएक्शन पर.

https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1131547872032219136

 

एक यूजर ने लिखा- मस्टवॉच फिल्म है। विवेक ओबेरॉय ने अच्छी एक्टिंग की है। पैसा वसूल फिल्म।

 

एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया- अगर इतनी अच्छी फिल्म चुनाव से पहले रिलीज होती तो कांग्रेस को 10 सीट भी नहीं आती। बहुत अच्छी परफॉर्मेंस। अच्छी स्टोरी।

https://twitter.com/TusharAgrawall/status/1111149306310844418

 

एक यूजर ने लिखा- मुझे तो लग ही नहीं रहा कि फिल्म में एक्टिंग की गई है। ऐसा लग रहा है सब असली है। विवेक आपको बधाई।

https://twitter.com/shruttitandon/status/1131807883392196608

https://twitter.com/SingerNishuje/status/1131578561821757441

https://twitter.com/HIRAMEHTA3/status/1131467951540801536

 

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसे शख्स की गुणगाथा है जिसने बचपन मुफलिसी में गुजारा, जवानी में ही मां का आशीर्वाद लेकर संन्यासी बन गया, गुरु के कहने पर बस्ती में लौटा और अपनी ही पार्टी की अंदरूनी सियासत से जूझकर जननायक बना। वह गुजरात का पहला किंगमेकर है, जिसकी शोहरत से गांधीनगर से लेकर दिल्ली तक में हलचल है। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। इसके पहले मैरी कॉम और सरबजीत जैसी बायोपिक्स बनाकर अपना एक फैनबेस तैयार कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button