MNS ने मांगा प्रसून जोशी का इस्तीफा, कहा मोदी ‘बायोपिक को सर्टिफिकेट क्यों दिया’ ?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने CBFC चेयरमैन प्रसून जोशी से इस्तीफे की मांग की है. मनसे का आरोप है कि प्रसून जोशी प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहे हैं.
MNS film wing president @MNSAmeyaKhopkar
has demanded the resignation of #CBFC Chief @prasoonjoshi_
the way all the rules & regulations were ignored & out of the way exemption was given to the #PMNarendraModi "biopic" @vivekoberoi @sandip_Ssingh #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/n13sExEDpO— Deepak *DD* (@deepakdubey_dd) April 5, 2019
मनसे का आरोप है कि सेंसर बोर्ड ने नियमों से इतर जाकर इस फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है जो कि स्वीकार्य नहीं है और प्रसून जोशी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध जता रही है.
कांग्रेस का कहना है कि यह फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन करती है. कांग्रेस का आरोप है कि चुनावों के दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग सिनेमाघरों में होना वोटर्स को प्रभावित करेगा. मामला अब तक इलेक्शन कमीशन के पास था