Hindi

MNSने CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी पर आरोप लगाया है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहे हैं

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक शुरू से ही विवादों में रही है. इसके कारण लगातार फिल्म की रिलीज डेट भी बदलती रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी बायोपिक को लेकर CBFC के चेयरमैन प्रशून जोशी को घेरा था और उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी. अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने अपना जवाब दिया है. उन्होंने कहा- ”विपक्षी पार्टी फिल्म की वैधता को लेकर विरोध कर रही थी और लोग भी इस पर सवाल उठा रहे थे इसलिए फिल्म की रिलीज को टाला गया. हम पर बहुत ज्यादा अनावश्यक दबाव था”

सीबीएफसी पर फिल्म को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप पर डायरेक्टर ने कहा- ”फिल्म सर्टिफिकेशन को लेकर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं. हम फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर चुके हैं. हम जल्द ही सर्टिफिकेट की घोषणा करेंगे. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में फिल्म को लेकर सुनवाई है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सुनवाई के बाद फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज हो जाएगी.’

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने चेयरमैन प्रसून जोशी से इस्तीफे की मांग की है. मनसे ने सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी पर आरोप लगाया है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहे हैं. इसके अलावा मनसे ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन ने नियमों के विरुद्ध फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है, इसिलए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button