Hindi

राहुल गांधी से विवेक ओबेरॉय का सवाल ‘लालू यादव की ऑटोबायोग्राफी का भी विरोध करोगे?’

विवेक ओबेरॉय की ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज डेट का मामला साफ होने का नाम नहीं ले रहा है. अब खबर है कि फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. लेकन इस बीच विवेक भी फिल्म को मिल रहे विरोध पर अपनी बयानबाजी कम करने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब विवेक ने ट्विटर के जरिए राहुल गांधी से सवाल पूछा है. विवेक ने ट्विटर पर लिखा, प्रिय राहुल गांधी क्या सोमवार की सुबह आप माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपने गठबंधन में शामिल पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव की ऑटोबायोग्राफी पर रोक लगाने की कोशिश करेंगे. या ये केवल हमारी फिल्म है जिसके पीछे आप पड़ गए हैं. क्या हे हिपोक्रेसी नहीं है.

बता दें कि विवेक की फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज हो रही थी. इसके बाद फिल्म की रिलीज 5 अप्रैल को खिसकाते हुए मेकर्स ने दावा किया कि पब्लिक डिमांड पर ऐसा हो रहा है. लेकिन अब यही रिलीज डेट खिसकते खिसकते 11 अप्रैल हो गई. देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म तय तारीख पर रिलीज होती है या नहीं. ऐन चुनाव के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप भी लग रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button