Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी बायोप‍िक: बीजेपी ने कहा फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा मसला है न कि चुनाव आचार संहिता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस और कुछ वामपंथी दलों ने बीते द‍िनों फिल्म की र‍िलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. कांग्रेस पार्टी का कहना था कि फिल्म को चुनाव के पहले र‍िलीज किया जाना आचार संह‍िता का उल्लंघन है.

अब इस मामले में बीजेपी ने अपना जवाब चुनाव आयोग को द‍िया है. बीजेपी ने फिल्म की रिलीज का समर्थन करते हुए कहा है कि पार्टी का फिल्म से कोई लेना देना नहीं है. चुनाव आयोग ने 1 अप्रैल को बीजेपी से जवाब मांगा था. बीजेपी ने 2 अप्रैल को चुनाव आयोग को जवाब द‍िया है.

https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1113327633314480128

 

बीजेपी ने चुनाव आयोग को जवाब देते हुए कहा फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा मसला है न कि चुनाव आचार संहिता या चुनाव से जुड़ी सामग्री है. बता दें इसके पहले दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज रोकने से मना कर दिया. खबरों के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने भी फिल्म की रिलीज रोकने से मना कर दिया.

https://twitter.com/ModiTheFilm2019/status/1113312715752333312

 

Show More

Related Articles

Back to top button