Hindi

‘पीहू’ के ट्रेलर में 2 साल की बच्ची को देख कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके !

विनोद कापड़ी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पीहू (Pihu) का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है, जिसे देखकर हर एक सीन पर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ये फिल्म एक ऐसी बच्ची की कहानी है जो घर में अकेली है. 2 मिनट 5 सेकंड के इस विडियो से आप एक पल के लिए भी नजरें नहीं हटा सकें. ये फिल्म रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल द्वारा प्रड्यूस की गई

ट्रेलर में दो साल की छोटी सी बच्ची (पीहू) अकेली दिखाई है, जो कभी खुद को फ्रिज में बंद कर लेती है तो कभी खुद जाकर गैस जला लेती है और कभी तेज गर्म आयरन के पास जाकर खड़ी हो जाती है। उसकी मां बेड पर अचेत अवस्था में है और वह बार-बार अपनी मां को उठने के लिए पुकारती है.

आपका दिल ट्रेलर के अंत को देखकर तब धक से रह जाएगा जब वह अपने घर की बालकनी की रेलिंग पर चढ़ जाती है.


अब आखिर पीहू घर में अकेली क्यों है और उसकी माँ को क्या हुआ है ये सब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा
बता दें कि यह सोशल थ्रिलर फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है और यह फिल्म पहले ही कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है. यह फिल्म अगले महीने 16 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.

यहाँ देखें ट्रेलर :-

 

Show More

Related Articles

Back to top button