Hindi

इन तस्वीरों में देखिए परछाई की बेहतरीन कलाकारी !

यकीन मानें सिंपल और बोरिंग लगने वाली परछाई भी कई कमाल दिखा सकती है। कभी-कभी ऐसे रंग-रूप धारण कर लेती है, जिन्हें देख निगाहें मानो थम सी जाए और मुंह से एक ही शब्द निकले, Wow! आज हम आपके लिए परछाई की कुछ ऐसी ही बेहतरीन तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें दो बार देखें बिना रह नहीं पाएंगे आप.

हो न हो ये ट्रक बड़ा ही व्यवहारिक है। तभी तो आते-जाते सभी से हाय-हैलो करता जा रहा है।

किसी महान कलाकार की बेहतरीन रचना से कम नहीं दिखाई पड़ रही पेड़ की ये परछाई।

सूरज ने हर जगह की बर्फ पिछला दी, लेकिन साईकल की परछाई में छिपी बर्फ नहीं पिघला पाया.

स्वीमिंग पूल के अंदर नज़र आ रही मकड़ी की ये परछाई वाकई कमाल है।

आराम से झूले पर बैठकर मौसम का मज़ा लेती इस महिला को ज़रा भी अंदाजा नहीं आखिर उसकी पीठ पीछे क्या हो रहा है।

बादलों के ऊपर एरोप्लेन की ये परछाई पहले ही क्या कम थी, जो इस पर इंद्रधनुष ने अपने रंग बिखेरकर चार चांद लगा दिए।

 

बेहतरीन आर्किटेक्चर नहीं बल्कि आंखों का धोखा है ये तस्वीर। ज़रा गौर से देखिए।

शानदार फोटो की चाह में पोज़ देती इस लड़की को कोई अंदाजा नहीं कि उसके साथ तस्वीर खिंचवाने खुद डोनाल्ड ट्रंप आए हैं।

किसने सोचा था स्टिक और पाइप मिलकर हैरी पॉटर की वो जादूगरी बना देंगे, जिसने झाड़ू पर उड़-उड़कर सबकी जिंदगी पर कब्जा कर रखा था.

क्यूटनेस से भरी ये तस्वीर एक बार देखकर मन भरना ज़रा मुश्किल है। इसे तो बार-बार देखने को दिल करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button