Hindi
WOW : इस आलीशान घर में रहते हैं शाहरुख खान, तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप

शाहरुख खान अपने-आप में ऐसी शख्सियत हैंं जो किसी नाम के मोहताज नहीं। आज शाहरुख खान अथाह संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख खान मुंबई आए थे उनके पास मात्र 300 रुपए ही थे। ना तो उनकेके पास सर छुपाने के लिए छत था और ना उनके ऊपर पैसों की बारिश होती थी। लेकिन आज के शाहरुख खान के पास दौलत भी है और शोहरत भी।
आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर पूरी दुनिया में शाहरुख खान के चाहने वालों की संख्या अनगिनत है। शाहरुख ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है।




600 वर्ग फीट में फैला मन्नत पूरी तरह वाइट मार्बल से बनाया गया है। मन्नत की सेटिंग काफी ड्रामेटिक और मूड़ी है कलात्मकता के साथ कंटेंपरेरी गोथिक आयरॉनिक का मेल है। इसकी भव्यता देखते हैं बनती है।

शाहरुख का ये बंगला 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है। मन्नत हर ओर से खुलता है। किनारे की ओर, पीछे की ओर और आसमान की ओर। मन्नत में कुल 5 बेडरूम बने हुए हैं। मल्टीपल लिविंग एरिया लाइब्रेरी और जिम्नेजियम जैसी सुविधाएं मौजूद है।
मन्नत के स्टाइलिंग और इंटीरियर का काम खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है। गौरी कहती हैंं कि इस बंगले को संवारने में उन्हें 4 साल से भी अधिक का वक्त लगा। वो एक-एक चीज की खरीदारी के लिए खुद ही ट्रेवलिंग किया करती थी और अपने सपनों के महल को पूरी शिद्दत से सजाया करती थींं। ताकि हर एक चीज पर्फेक्ट लगे।
इस बंगले को संभालने के बाद से ही गौरी ने इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम करने की शुरुआत की थी।



शाहरुख खान मन्नत की तस्वीरों के साथ साथ हम आपको यह भी बताने जा रहे हैं कि आखिर इस घर से जुड़े फैक्ट्स क्या है. पहले तो ‘मन्नत’ का नाम ‘Villa Vienna’ था जिसके मालिक एक गुजराती बिजनेसमैन थे।

साल 2001 में बाई खेरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर शाहरुख खान ने इस बंगले को खरीदा था। फिर इसे पूरी तरह अपने मनमुताबिक संवार कर शाहरुख खान ने इस बंगले का नाम मन्नत रखा।