Hindi

काले रंग के कारण महेश भट्ट के ऑफिस से रिजेक्ट हुआ था: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों हर किसी निर्देशक की पहली पसंद बन गए हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वह अपने सांवले रंग के कारण कई बार शर्मशार हुए हैं। नवाज की मानें तो कई बार उन्हें किसी प्रॉजेक्ट से सिर्फ इसलिए भी निकाल दिया जाता था, क्योंकि निर्देशक को उनके लिए एक्स्ट्रा लाइट लगानी पड़ती थी। वैसे बॉलिवुड में अपने रंग को लेकर कई सितारों को फिल्मों से बाहर किया गया है।

नवाज इन दिनों ‘लंचबॉक्स’ बनाने वाले निर्देशक रितेश बत्रा की रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘फोटोग्राफ’ को लेकर खबरों में हैं। मुंबई में फिल्म का एक गाना लॉन्च किया गया और इस मौके बार मीडिया के साथ सवाल-जवाब भी हुए। इसी दौरान जब नवाज से पूछा गया कि असल जिंदगी में अपना पहला पोर्टफोलियो बनवाने का, फोटो खिंचवाने का कोई किस्सा हो तो बताएं?

नवाजुद्दीन सिद्धकी

सवाल के जवाब में नवाज बताते हैं, ‘साल 2000 के आस-पास हम लोग बहुत सारे ऐक्टर्स साथ आए थे। उन दिनों भी फिल्मों, सीरियल या म्यूजिक विडियो में कास्टिंग से पहले किसी भी प्रॉडक्शन ऑफिस में अपनी फोटो देनी पड़ती थी। फोटो देखकर ही निर्देशक हमें बुलाते थे। मैंने अपना पोर्टफोलियो मुंबई के जुहू में स्थित एक फोटो स्टूडियो में बनवाया था। वहां हम सभी ऐक्टर्स एक ही कोर्ट को पहन कर फोटो खिंचवाते थे। वही फोटो हम सभी जगह बांटते थे।’

Nawazuddin Siddiqui

नवाज आगे बताते हैं, ‘एक बार मेरी फोटो खींचते समय स्टूडियो वाले ने लाइट बहुत सॉफ्ट कर दी। उस तस्वीर में, मैं बहुत गोरा लग रहा था। मैंने अपनी वह फोटो, महेश भट्ट साहब के जुहू स्थित ऑफिस में दी। फोटो देखने के बाद वहां से मुझे एक विडियो सॉन्ग के लिए कॉल आ गया। मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि भट्ट साहब के ऑफिस से मुझे कॉल आया है, वह भी इतना बेहतरीन रोल, जिसमें हीरो एक फटॉग्रफर है और एक खूबसूरत लड़की फिदा है हीरो पर।’

Nawazuddin Siddiqui

नवाज कहते हैं, ‘अपनी उन तस्वीरों से तो मैं सिलेक्ट तो हो गया था, अब वह मुझे पर्सनली देखना चाहते थे… इसलिए बुलाया था, जब मैं पर्सनल मुलाकात के लिए भट्ट साहब के ऑफिस में गया तो उस विडियो को निर्देशित करने वाली लेडी को बताया गया कि नवाज आ गया है। वह केबिन से बाहर निकल कर मुझे खोजने लगीं। मैं वहीं खड़ा था और वह ढूंढ रही थीं, लोगों से पूछ रही थीं कि नवाज कहां हैं, मैं उनके सामने ही खड़ा था।’

‘मैंने उन्हें कहा कि मैंडम, मैं हूं नवाज मैं… मैडम बोलीं, आप हैं… अरे फोटो में तो कुछ और ही दिख रहे थे आप। मैंने बताया कि हां, फोटो मैंने जुहू में खिंचवाई थी, सॉफ्ट लाइट में खींची गई थी, लेकिन असल में तो मैं ऐसा ही दिखाई देता हूं। बाद में उन विडियो में मेरी कास्टिंग नहीं हुई, बल्कि मेरी जगह किसी और को कास्ट कर लिया था।’

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सान्या मल्होत्रा, जिम सर्ब और विजय राज भी हैं। यह फिल्म दुनियाभर की उन 112 फिल्मों में से एक है जिनका चयन सनडांस फिल्म महोत्सव 2019 में प्रीमियर के लिए किया गया था। फिल्म में करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे एक फटॉग्रफर की कहानी है। यह फिल्म 15 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button