Hindi

जाने कितनी महंगी कार है, सलमान खान के पास, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

सुल्तान सलमान खान अपने स्वैग और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनके इसी स्वैग में चार चांद लगाती है उनकी गाड़ियां. सलमान भाई की ‘कार कलेक्शन’ में ऐसे ऐसे नाम शामिल हैं कि सुनकर आप भी चकरा जाएंगे. लेकिन भाई तो भाई हैं आखिरकार शौक बड़ी चीज जो है. अगर आप सलमान की गाड़ियों से बेखबर हैं तो यहां मिलेगी सारी जानकारी.

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी आउडी की यह कार सलमान खान के कार कलेक्शन का हिस्सा है. 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन वाली इस कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपये है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 3.9 सेकंड्स में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है.

बीएमडब्ल्यू की यह कार काफी पॉप्युलर है. सलमान की चहेती इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये है.

सलमान खान के गराज में यह धांसू कूपे कार भी मौजूद है. यह कार उन्हें शाहरुख खान ने उनकी एक मूवी में कैमियो करने के लिए गिफ्ट की थी. 3 लीटर बाई टर्बो वी6 इंजन से लैस यह लग्जरी कार 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

बॉलिवुड सितारों की पसंदीदा कारों में से एक यह एसयूवी सलमान खान के पास भी है. यह धांसू कार लग्जरी और सुरक्षा के पैमानों पर खरा उतरती है. इसकी कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये है.

बीएमडब्ल्यू एम 5 सलमान की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. इसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ रुपये है.

सलमान के पास शानदार GL क्लास फुल साइज लग्जरी एसयूवी भी है. यह थ्री-रो, 7 पैसेंजर वीइकल है, जो कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल्स में शामिल है. इसकी कीमत लगभग 83 लाख रुपये है.

 

टोयोटा की यह लग्जरी कार भी सलमान खान के पास है. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे है.सलमान के पास लैंड रोवर रेंज वोग भी है, जो ऑथेंटिक 4X4 ऑफ रोडिंग लग्जरी कार है. भारत में इस कार की कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपये है.

आउडी आर8 सलमान की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. सलमान की इस गाड़ी की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. इससे वह अकेले ही सफर करना पसंद करते हैं. सलमान की गाड़ियों की लिस्ट में आउडी क्यू 7 भी शामिल है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है. सलमान अक्सर अपने परिवार के साथ इस गाड़ी में सफर करते देखे जाते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button