इस तरकीब से कई लोग फ्री में देख रहे हैं Netflix, कंपनी को लग चुका है करोड़ों का चूना
दुनियाभर में फेमस ऑनलाइन टीवी प्लेटफॉर्म Netflix को लोग फ्री में देख कंपनी को बड़ा चूना लगा रहे हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि कंपनी अभी भी इस बात से ब्रेफ्रिक है. दरअसल, इस चैनल को साइन इन करने के बाद ही यूजर्स इस पर कोई सीरीज देख सकते हैं. इसके लिए मंथली पैक भी उपलब्ध है. इसके जरिए लोग ऑनलाइन टीवी, फिल्में का लुफ्त उठा सकते हैं.
Netflix अपनी हर वेब सीरीज को लेकर टीआरपी बटोरता है. लेकिन यूजर्स ने यहां अपना दिमाग चलाकर इसका फ्री में लुफ्त उठाने का नया हथकंडा अपनाया है. खबर है कि पिछले एक साल से लोग इसे फ्री में देख रहे हैं. लेकिन वो इस चैनल को देखने के लिए कौनसा तरीका अपना रहे हैं ये जानना बहुत ही जरूरी है.
दरअसल, कंपनी के ऑफर के मुताबिक, साइन इन करने के बाद यूजर्स को प्लान के तहत एक महीने के लिए प्लेटफॉर्म को फ्री में इस्तेमाल करने का मौका दिया जाता है. ऐसे में 30 दिन खत्म होने के बाद प्लान को चालू रखने के लिए भुगतान करना पड़ता है. बता दें कि फ्री में प्लान लेने के लिए यूजर्स को पहले अपने डेबिड या क्रेडिट कार्ड की डीटेल कंपनी को भेजनी होती है, लेकिन यहां ये नियम है कि ये डीटेल देने के बावजूद भी कंपनी पैसा नहीं काटती है.
और तो और पैसे कटने की प्रक्रिया प्लान लेने के 45 दिन बाद ही रिचार्ज करवाने पर शुरू होती है. ऐसे में इस बात का फायदा उठाकर प्लान के 30 दिन समाप्त होने के बाद यूजर्स दूसरा प्लान हथिया लेते हैं. वो ऐसा इसलिए कर पाते हैं क्योंकि उनके पास 2 से ज्यादा डेबिट और क्रेडिट कार्ड होते हैं और अलग-अलग आईडी से साइन इन कर कंपनी को बड़ा चूना लगाने में कामयाब साबित हो जाते हैं. netflx कंपनी को ये सब मालूम है मगर वो इसके खिलाफ कोई कदम नही उठा रही क्यूंकि ये उनकी पॉलिसी के बाहर है
बता दें कि Netflix पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ फेमस सीरियलों की सीरीज भी मौजूद है। वैसे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पैसे देकर ही किया जा सकता है। इसके लिए प्लान मौजूद हैं. बेसिक प्लान 500 रुपये से शुरू होता है वहीं प्रीमियम प्लान 800 रुपये का है. आपको बता दे की पूरी दुनिया में netflix के 1 करोड़ से भी ज्यादा उजर है.