Hindi

ये पाकिस्तानी लोग इमरान खान से विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की मांग कर रहे हैं

भारत पर हमला करने आए पाकिस्तान एयर फ़ोर्स को खदेड़ने के दौरान भारत का एक फाइटर पायलट लापता हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफ में इस बात को कन्फर्म किया कि पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स पर कार्रवाई के दौरान हमारा एक जवान मिसिंग है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने सीमा में घुसे भारत के बहादुर पायलट को पकड़ा.

https://www.facebook.com/Filmymantravideos/videos/256720105254874/UzpfSTE1MDQ4MzAwNDY1MDA1ODI6MjMxMjg3MTE4OTAyOTc5Mw/

बहादुर भारतीय जवान की मिसिंग का मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है.

https://www.facebook.com/Filmymantravideos/videos/2218333045153648/UzpfSTE1MDQ4MzAwNDY1MDA1ODI6MjMxMjc4MDQwNTcwNTUzOA/

पहले नंबर पर फातिमा भुट्टो हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती हैं. लेखिका हैं. इन्होंने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान को नैतिकता का परिचय देना चाहिए. ये बहुत अच्छा संदेश रहेगा कि वो पकड़े गए भारतीय एयर फोर्स पायलट को छोड़ दे. हमारा कमिटमेंट इस वक्त शांति और मानवता होनी चाहिए.

ये इम्तियाज आलम हैं. पाकिस्तान के धाकड़ पत्रकार हैं. साउथ एशियन फ्री मीडिया असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हैं. ट्वीट किया है कि SAFMA की तरफ से पीएम इमरान खान को बधाई देना चाहता हूं उन्होंने भारत से बातचीत की बात की और पुलवामा ट्रैजेडी की जांच कराने का ऑफर दिया. मैं अपील करता हूं कि वो भारतीय पायलट को रिलीज करें, पीएम मोदी को सकारात्मकता से जवाब देना चाहिए. एक और पाकिस्तानी पत्रकार जियाउर रहमान ने इसे रिट्वीट किया है.

 

मुर्तजा सोलांगी भी जाने माने पाकिस्तानी पत्रकार हैं. इन्होंने भी इमरान खान से अपील की है कि शांति के लिए भारतीय पायलट अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान कर अच्छा संदेश दें.

https://twitter.com/zurrehman/status/1100977719301545984

https://twitter.com/BhatHibah/status/1101032431866376192

https://twitter.com/TheYogeshThakur/status/1101005459165573125

इनके अलावा कुछ आम लोग भी हैं जो बिना ट्रोल होने से डरे अभिनंदन को छोड़ने के पक्ष में खड़े रहे. पाकिस्तान में रहकर भी. वहां इनको भी कहा जाएगा कि भारत पर इतना प्यार आ रहा है तो भारत चले जाओ. हमारे यहां तो ट्रोल्स से लेकर मंत्री तक ये डायलॉग मारते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ. लेकिन फिर भी कुछ लोग 32 दांतों के बीच जीभ की तरह रहते हैं और मीठी तीखी बातें करते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button