ये पाकिस्तानी लोग इमरान खान से विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की मांग कर रहे हैं
भारत पर हमला करने आए पाकिस्तान एयर फ़ोर्स को खदेड़ने के दौरान भारत का एक फाइटर पायलट लापता हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफ में इस बात को कन्फर्म किया कि पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स पर कार्रवाई के दौरान हमारा एक जवान मिसिंग है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने सीमा में घुसे भारत के बहादुर पायलट को पकड़ा.
https://www.facebook.com/Filmymantravideos/videos/256720105254874/UzpfSTE1MDQ4MzAwNDY1MDA1ODI6MjMxMjg3MTE4OTAyOTc5Mw/
बहादुर भारतीय जवान की मिसिंग का मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है.
https://www.facebook.com/Filmymantravideos/videos/2218333045153648/UzpfSTE1MDQ4MzAwNDY1MDA1ODI6MjMxMjc4MDQwNTcwNTUzOA/
पहले नंबर पर फातिमा भुट्टो हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती हैं. लेखिका हैं. इन्होंने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान को नैतिकता का परिचय देना चाहिए. ये बहुत अच्छा संदेश रहेगा कि वो पकड़े गए भारतीय एयर फोर्स पायलट को छोड़ दे. हमारा कमिटमेंट इस वक्त शांति और मानवता होनी चाहिए.
Pakistan must maintain this profoundly moral stand. It would be an important gesture to release the captured Indian airforce pilot. Our commitment at this moment must be to peace and humanity.
— fatima bhutto (@fbhutto) February 27, 2019
On behalf of SAFMA I endorse PM Imran Khan’s pleas against escalation of conflict with India and his offer to investigate Pulwama tragedy and for resumption of dialogue, including terrorism.I appeal to PM Kan to release Indian pilot. Hopefully,PM Modi would positively respond.
— Imtiaz Alam (@ImtiazAlamSAFMA) February 27, 2019
ये इम्तियाज आलम हैं. पाकिस्तान के धाकड़ पत्रकार हैं. साउथ एशियन फ्री मीडिया असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हैं. ट्वीट किया है कि SAFMA की तरफ से पीएम इमरान खान को बधाई देना चाहता हूं उन्होंने भारत से बातचीत की बात की और पुलवामा ट्रैजेडी की जांच कराने का ऑफर दिया. मैं अपील करता हूं कि वो भारतीय पायलट को रिलीज करें, पीएम मोदी को सकारात्मकता से जवाब देना चाहिए. एक और पाकिस्तानी पत्रकार जियाउर रहमान ने इसे रिट्वीट किया है.
Yes, as a goodwill gesture and a token of sincerity to peace, @ImranKhanPTI should announce the release of Indian pilot #AbhinandanVartaman to put out the flames of war. #SayNoToWar
— Murtaza Solangi (@murtazasolangi) February 27, 2019
मुर्तजा सोलांगी भी जाने माने पाकिस्तानी पत्रकार हैं. इन्होंने भी इमरान खान से अपील की है कि शांति के लिए भारतीय पायलट अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान कर अच्छा संदेश दें.
#SayNoToWar if you want to promote love across the border please stand up against people among us increasing hate, making fun through memes or making provocation abusing the news' media, to fool innocent people whose need is bread and books not poorness and destruction! pic.twitter.com/iuwjFlD0TX
— Danish pm (@danishpmm) February 28, 2019
https://twitter.com/zurrehman/status/1100977719301545984
https://twitter.com/BhatHibah/status/1101032431866376192
https://twitter.com/TheYogeshThakur/status/1101005459165573125
इनके अलावा कुछ आम लोग भी हैं जो बिना ट्रोल होने से डरे अभिनंदन को छोड़ने के पक्ष में खड़े रहे. पाकिस्तान में रहकर भी. वहां इनको भी कहा जाएगा कि भारत पर इतना प्यार आ रहा है तो भारत चले जाओ. हमारे यहां तो ट्रोल्स से लेकर मंत्री तक ये डायलॉग मारते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ. लेकिन फिर भी कुछ लोग 32 दांतों के बीच जीभ की तरह रहते हैं और मीठी तीखी बातें करते हैं.