Hindi

पायल रोहतगी ने PM नरेंद्र मोदी का किया सपोर्ट, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर पर साधा न‍िशाना

पुलवामा आतंकी हमले और पाकिस्तान के बालाकोट में इंड‍ियन एयरफोर्स की कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. भारतीय वायुसेना का एक बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन मिशन के दौरान पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए हैं. भारत से घबराया पाकिस्तान उन्हें वापस लौटा रहा है.

https://www.instagram.com/p/Buc31JeA5MM/

विंग कमांडर को लौटाने के फैसले के लिए देश के तमाम पत्रकार और फेमिनिस्ट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ़ कर रहे हैं. एक्ट्रेस पायल रोहतगी को इमरान की तारीफ़ करना पसंद नहीं आया है. पायल ने तारीफ़ करने वाले पत्रकारों को पाकिस्तान प्रेमी और फेमिनिस्ट को फर्जी करार दिया. पायल ने एक ट्वीट में कहा, “मैं पीओके, हाफिज सईद, मसूर अजहर की मांग करती हूं. मैं कश्मीर मुद्दे को पूरी तरह हल करने की मांग करती हूं. मैं आतंकवाद को ख़त्म करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री को शुक्रिया देती हूं.”

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1101303760465195009

 

पायल ने एक और ट्वीट में सोनम कपूर को नकली हिंदू बताया है. पायल रोहतगी एंड टीम की और से किए गए ट्वीट में ल‍िखा है, “मैं अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास करती हूं. जो इंसान भागवतगीता के launch के दिन #BalakotAirStrike करवा सकता है, जिहादी पाकिस्तानी पे, जो JEM जैसी आतंकवादी को शरण देते है वो इंसान धर्म के मार्ग पे है. Sonam Kapoor जैसे नक़ली हिंदू को क्या पता वो तो लहोरि product हैं #Modi4NewIndia.”

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1101128816049549313

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1101048660933017602

 

पायल ने सोनम कपूर के साथ स्वरा भास्कर पर भी न‍िशाना साधा और कहा, “एक कट्टर ह‍िंदू ने कभी भगवान राम के नाम पर बम नहीं फेंका, न ही अल्पसंख्यकों का संहार किया. न ही बच्छों के बलात्कार‍ियों का समर्थन किया. वर्ना भारत से अल्पसंख्यक स‍िमटकर रह जाते. सोनम कपूर जो कि स्वरा आंटी की बेस्ट फ्रेंड हैं, इसे बाय‍कॉट किया जाए.”

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1101094454964834310

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1101029509061468160

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1100977649923571713

पायल का ये कमेंट सोनम कपूर की उस पोस्ट पर आया, ज‍िसकी वजह से उन्हें सोशल मीड‍िया पर एंटी ह‍िंदू बताया जा रहा है.

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1100964186329440256

 

सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था-

”पाकिस्तान में कुछ कट्टर मुसलमान हैं तो भारत में भी कुछ कट्टर हिंदू हैं जो नफरत की भाषा बोलते हैं, और दोनों में दूसरे पक्ष के लिए सहानुभूति की कमी है. दोनों ही युद्ध चाहते हैं और उन्हें इसके परिणाम के बारे में कोई चिंता नहीं है. हर जगह आम इंसान है जो अमन के माहौल में सुकून से रहना चाहता है. अपनी नौकरी करना चाहता है और बच्चों का अच्छे से पालन पोषण करना चाहता है.’

Show More

Related Articles

Back to top button