कश्मीर हमेशा ही भारत का हिस्सा रहेगा बेशक कश्मीरी रहें या ना रहें। पंडितों को बाहर निकाल दिया, अब मुस्लिमों को भी निकाल देना चाहिए।’ पायल रोहतगी,
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। वह अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर खबरों में रहती हैं। हाल में पायल के एक ट्वीट से फिर बवाल मच गया। इस बार उन्होंने धारा 370 को लेकर एक पोस्ट लिखी थी। इसके बाद उनकी एक्ट्रेस गौहर खान से तीखी बहस हो गई।
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1112199002928398336
पायल रोहतगी ने लिखा है, ‘अगर कश्मीर से धारा 370 हटाई नहीं जा सकती है तो वहां से मुस्लिमों को बाहर निकाल दो। केंद्र सरकार को इसे रक्षा क्षेत्र बनाना चाहिए। बहुत से ऐसे कश्मीरी हैं जो अन्य शहरों में रहने भी लगे हैं। कश्मीर हमेशा ही भारत का हिस्सा रहेगा बेशक कश्मीरी रहें या ना रहें। पंडितों को बाहर निकाल दिया, अब मुस्लिमों को भी निकाल देना चाहिए।’
Unlike many other buildings that don’t even rent out to Muslims !! Spreading hatred is easy! Shame on such thoughts!! India is beautiful because of its diversity! Shame on anyone who wants to divide!
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) March 31, 2019
इस ट्वीट के बाद गौहर खान ने पायल को जवाब देते हुए लिखा, ‘हा हा हा, ये बात वो शख्स कह रहा है जो खुद 90% मुस्लिम आबादी के बीच में खुशी से रह रहा है। मुझे गर्व तुम्हारी बिल्डिंग में रहने वाले उन मुसलमानों पर जो तुम्हारे जैसे व्यक्ति को सहन कर रहे हैं।’
https://twitter.com/Ankita18266867/status/1112380752073646081
गौहर ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘कुछ लोग मुसलमानों को अपना घर किराए पर नहीं देते। नफरत फैलान आसाना है। इन विचारों पर शर्म आती है। भारत अपनी विविधता के कारण सुंदर है। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए जो विभाजन की बात करते हैं।’
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1112344422866280449
इसके बाद पायल ने लिखा, ‘मुस्लिम आंटी जिसने बिग बॉस जीतने के लिए एक हिंदू लड़के साथ असफल रिश्ता बनाया। तुम हिजाब में वर्कआउट करती हो? क्योंकि मेरी बिल्डिंग में काम करने वाली महिलाएं ऐसा करती हैं।’
People like u to look down upon a woman wearing her hijab to work out! That’s what real feminists r ! They build each other up ! Not like ppl who choose to be nice to men n women depending on their faith ! I don’t need to run u down, the ppl of this world r clever
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) March 31, 2019
https://twitter.com/ManishS27634854/status/1112562909421289472
https://twitter.com/Abhishe44652869/status/1112424579400691712
इसके बाद पायल और गौहर के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद धारा 370 हटाने की मांग की गई थी और महबूबा मुफ्ती का कहना था, ‘अगर धारा 370 हटाई जाएगी तो इस पर हमें फिर से विचार करना पड़ेगा कि कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा या नहीं।’