Hindi

6 अप्रैल को कांग्रेस का ‘हाथ’ थामेंगे बीजेपी के ‘शॉटगन’, पटना साहिब सीट से ही लड़ेंगे चुनाव

सिने स्टार और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. उन्होंने पार्टी में शामिल होने से पहले ही पटना साहिब सीट को लेकर दावेदारी की है. गुरुवार को महागठबंधन में जारी हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने पहुंचे.

 

दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद ये तय हुआ कि शत्रुघ्न सिन्हा अप्रैल महीने में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. वो 6 अप्रैल को पार्टी की सदस्यता लेंगे.

 

इस दौरान शत्रुघ्न से पूछा गया कि आप पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने ने कहा कि सिचुएशन में बदलाव हुआ है, लेकिन लोकेशन वही है.

 

उन्होंने ज्वाइनिंग के सवाल पर कहा कि तारीख में कुछ बदलाव संभव है. RJD में चल रहे घमासान के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक हो गया है. मैं फिलहाल राहुल गांधी से मिलने आया हूं और वापस आकर बात करूंगा.

Show More

Related Articles

Back to top button