Hindi

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस की इन हरकतों से परेशान थे मेकर्स, दिखा दिया बाहर का रास्ता

ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस पारुल चौहान ने सीरियल को अलविदा कह दिया है। वो पिछले ढाई साल से इससे जुड़ी थीं। ऐसे में फैंस के बीच पारुल ने अपने रोल से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थीं। उनके अचानक इस तरह शो छोड़ने के बाद फैंस भी हैरान रह गए। खबरें ऐसी थीं कि पारुल सीरियल में दादी का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने खुद किनारा कर लिया लेकिन अब पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही सामने आ रही है।

https://www.instagram.com/p/BvcoGzhBPmx/

 

एक वेबसाइट के मुताबिक, सेट पर पारुल के रवैये से मेकर्स काफी परेशान हो गए थे। पारुल ने फिल्म के मेकर राजन शाही को लेकर हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा था कि ‘एक बाप (राजन शाही) अपनी बेटी से बहुत दिनों तक नाराज नहीं रह पाएंगे। मैं उन्हें मना लूंगी।’ अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राजन शाही दोबारा पारुल के साथ काम नहीं करना चाहते।

https://www.instagram.com/p/Bs5YWM8Fuor/

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पारुल के नहीं रहने से सीरियल की टीआरपी में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है ऐसे में वो उनके रवैये को और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। यही नहीं इससे पहले जब हिना खान ने सीरियल को अलविदा कहा था तब भी टीआरपी में कोई गिरावट नहीं हुई। मेकर्स का कहना है कि पारुल को शो छोड़ना था लेकिन एक बार भी उन्होंने राजन शाही को फोन या मैसेज करने की जरूरत नहीं समझी।

https://www.instagram.com/p/Bsc0dOPlUnA/

 

पारुल ने प्रोडक्शन टीम को अचानक एक महीने का नोटिस पीरियड भेज दिया और और इसके पीछे की कोई वजह भी नहीं बताई। पारुल को लगा कि उनके रिक्वेस्ट को मान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो सुबह 10 बजे सेट पर पहुंच जाएंगी लेकिन उससे पहले ही उनके पास एक मैसेज भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक, पारुल को भेजे गए मैसेज में ये साफ लिखा गया था कि ‘क्या ये नोटिस पीरियड है? नहीं पारुल, अब आपको आने की जरूरत नहीं है।’

https://www.instagram.com/p/Br-BZn0Flhf/

 

इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पारुल ने कहा- ‘मैंने शो छोड़ दिया है। मैं करियर के इस स्टेज पर दादी का रोल नहीं निभाना चाहती। मुझे लगा रोल के साथ न्याय नहीं कर पाती। मैंने शो के प्रोड्यूसर राजन से इस बारे में बात की। उन्होंने मेरी चिंता को समझी।’ आपको बता दें, पारुल ने दिसंबर, 2018 में मंदिर में ब्वॉयफ्रेंड चिराग ठक्कर के साथ शादी की थी। पारुल लंबे वक्त से चिराग को डेट कर रही थीं। पारुल की शादी में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्टार्स शामिल हुए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button