Hindi

पेरिस हिल्टन की सगाई टूटी, अब मंगेतर ने वापस मांगी अपनी 14 करोड़ की र‍िंग

सोशलाइट और रियलिटी टीवी स्टार पेरिस हिल्टन से अलगाव के बाद, क्रिस जिल्का अपनी 20 लाख डॉलर (तकरीबन 14 करोड़ 50 लाख रुपये) की सगाई की अंगूठी वापस लेना चाहते हैं.

वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, क्रिस ने इस वर्ष जनवरी में हीरे की अंगूठी देकर हिल्टन को प्रपोज किया था, लेकिन अब दोनों का रिश्ता खत्म होने के बाद वह अंगूठी वापस लेना चाहते हैं.

वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, कैलिफोर्निया के कानून के तहत, अगर सगाई टूटती है तो अंगूठी वापस मिल जाती है. सूत्रों ने कहा, “और वह अंगूठी वापस लेना चाहते हैं.”

हिल्टन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर मर्लिन मुनरो का कथन लिखकर अपने मंगेतर से अलगाव का खुलासा किया.

https://www.instagram.com/p/BqYhu7eHBGa/

 

उन्होंने लिखा, “मेरा मानना है कि हर चीज का एक कारण होता है. लोग बदलते हैं ताकि आप आगे बढ़ना सीख सकें. चीजें गलत हो जाती हैं ताकि जब वो सहीं हो तो आप उनकी सराहना करें.”

Show More

Related Articles

Back to top button