Hindi

जाने प्रियंका चोपड़ा की शादी के बीच पर‍िणीति का किससे चल रहा है अफेयर ?

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस की शादी की रस्में मुंबई में शुरू हो गई हैं. सोमवार रात प्रियंका चोपड़ा के साथ निक जोनस, उनके भाई जो. जोनस, सोफी टर्नर मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखे गए. इस पार्टी में पर‍िणीत‍ि और आल‍िया भट्ट भी पहुंचे.

पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन पार्टी से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है कि प्रियंका के मिंगल होने के साथ ही पर‍िण‍ीति के अफेयर की खबर चर्चा में है.

र‍िपार्ट्स के मुताब‍िक परिणीति चोपड़ा इन द‍िनों करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई को डेट कर रही हैं. परिणीति चोपड़ा और चरित देसाई ड्रीम टीम टूर के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे.

बता दें बीते द‍िनों पर‍िणीत‍ि चोपड़ा अपनी स‍िस्टर प्र‍ियंका चोपड़ा की प्री वेड‍िंग पार्टी में चर‍ित देसाई के साथ नजर आई थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी पहुंचे. वैसे इस दौरान चोपड़ा परिवार प्र‍ियंका की शादी की तैयारी में व्यस्त चल रहा है. शादी की रस्में जोधपुर के शाही भवन में होने वाली हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button