Hindi

जाने प्रियंका चोपड़ा की शादी में परिणीति चोपड़ा ने जूता चुराई की रस्म में जीजू निक से मांगे कितने रूपये

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तस्वीरें तो अभी सामने नहीं आई हैं. लेकिन उनकी  शादी की छोटी-छोटी डिटेल्स फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब उनकी शादी में हुई जूता चुराई की रस्म को लेकर जानकारी सामने आई है.

जैसा कि आप जानते ही हैं शादी में जूता चुराई की रस्म के दौरान कितनी मस्ती और हंसी-मजाक होता है. ऐसा ही माहौल वहां भी था. हमें लगता है कि जूतों के लिए मोलभाव भी काफी हुआ होगा. तभी तो परिणीति ने अपनी मांग घटाई होगी.

पहले कहा जा रहा था कि परिणीति जूतों के बदले 37 करोड़ रुपये मांगेंगी, लेकिन अब कुछ और ही सुनने को मिल रहा है. खबर है कि परिणीति ने अपने जीजा निक से 5 लाख रुपए मांगे.

अब उन्हें ये पैसे मिले या नहीं, ये तो हमें नहीं पता. लेकिन आम शादियों की तरह इस दौरान काफी मस्ती हुई. इसके अलावा जय माला के वक्त भी काफी अच्छा माहौल रहा.

Show More

Related Articles

Back to top button