Hindi

उर्मिला के कांग्रेस में जाने पर परेश रावल ने कहा “अगर आप नहीं जचे तो जनता प्यार ही नहीं बल्कि जूता भी दिखाती है”

कांग्रेस पार्टी से जुड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद व अभिनेता परेश रावल के बीच बयान और बहस तीखी हो गई है. न्यूज़ 18 इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में परेश रावल ने फिल्मी सितारों के चुनाव में आने की बात पर कहा कि ये अच्छा है लेकिन उन्हें भीड़ जुटाने से ज्यादा काम करना पड़ेगा.

उर्मिला मातोंडकर और सेलिब्रिटी के राजनीति ज्वाइन करने के सवाल पर परेश कहते हैं कि कहा सेलिब्रिटी को देखकर जनता देखने आती है सुनती है समझती है और अगर आप नहीं जचे तो जनता प्यार ही नहीं बल्कि जूता भी दिखाती है. मोदी जी ने जो काम किया है उसकी तुलना की ही नहीं जा सकती है और अगर उनका काम छोड़ भी दें तो मोदी के अलावा अब हमारे पास विकल्प क्या है? कुछ है क्या विकल्प?…तो मोदी की ही सरकार वापस लौटेगी.

परेश ने कहा कि मैं बीजेपी में सांसद रहा मेरा मक़सद कभी राजनीति था ही नहीं बस मोदी जी को सपोर्ट करना था. इसलिए राजनीति में आया. और ऐसे में मेरे चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने से फ़र्क़ नहीं पड़ता है क्योंकि मुझे अपना राजनीतिक करियर नहीं बनाना है. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी मुझे जहां भेजेगी मैं वहां प्रचार करने जाऊंगा.

वहीं शत्रुघ्न सिंहा के पार्टी छोड़ने के सवाल पर परेश ने कहा कि मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं और इसलिए मैं उनके लिए किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. और वैसे भी यह बात मैं पहले ही कह चुका हूं कि याद रखियेगा मोदी जी पूरन बहुमत से एक बार फिर देश के पीएम बनेंगे. और इस बार उन्हें पहले से ज्यादा सीट मिलेंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button