Hindi

Panga : कंगना से स्पेशल कॉन्ट्रेक्ट साइन कराने की खबर अफवाह डायरेक्टर ने खुद बताया

Kangana Ranaut’s Panga non-interference clause : “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी” में मुख्य भूमिका निभाने वाली कंगना रनौत निर्देशक के काम में दखल देने को लेकर चर्चा में हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया कि “पंगा” फिल्म के लिए कंगना से एक No Interference कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया जाएगा. इसके मुताबिक वो निर्देशक के काम में कोई दखल नहीं देंगी. अब पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने क्लॉज साइन कराने की खबरों को अफवाह करार दिया है.

https://twitter.com/Ashwinyiyer/status/1031746552279261185

न्यूज एजेंसी पीटीआई से अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा, क्लॉज साइन कराने को लेकर आ रही खबरें निराधार हैं. उन्होंने कहा, “मेरे लिए पंगा ऐसी कहानी है जिसे मैं हमेशा सुनाना चाहती थी. ये कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है. कंगना ही हैं जो पंगा के किरदार में जान डाल सकती हैं.” अश्विनी ने पंगा को लेकर जारी नकारात्मक चर्चाओं को खत्म करने फिल्म के लिए लोगों का प्यार और समर्थन मांगा.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1039417974803914752

बता दें कि मणिकर्णिका से सोनू सूद के बाहर जाने के बाद कंगना को लेकर खबरें आईं कि वो निर्देशक के काम में जरूरत से ज्यादा दखल देती हैं. बॉलीवुड लाइफ ने सूत्रों के हवाले से लिखा- “इसी वजह से पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी डरी हुई हैं. भविष्य में किसी विवाद से बचने के लिए वो कंगना से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करा सकती हैं. no interference कॉन्ट्रैक्ट होगा.”

Show More

Related Articles

Back to top button